मुंबई, 13 जुलाई। सुशांत सिंह राजपूत केस में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) ने आरोप पत्र प्रस्तुत कर दिया है। इसमें रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक समेत 35 लोगों पर 38 आरोप लगाए गए हैं। रिया पर सुशांत को मादक द्रव्य उपलब्ध कराने, उसे मादक द्रव्यों का आदी बना कर लिए पागल बनाने का और मादक द्रव्य क्रय करने के लिए सुशांत के बैंक खातों का प्रयोग करने का आरोप लगा है।
आरोप पत्र के अनुसार रिया ने अपने भाई शौविक, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत समेत कुछ और लोगों से मिलकर सुशांत के लिए गांजा क्य कर उन्हें भुगतान किया। भुगतान मार्च 2020 से सितंबर 2020 के बीच हुए। सभी आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 8 (सी)के साथ 20 (ब) (2), 27 ए, 28, 29 और 30 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोप-पत्र में यह भी कहा गया है कि सारे आरोपी मार्च 2020 से दिसंबर 2020 के दौरान आपराधिक षड़यंत्र में सम्मिलित हुए जिसका उद्देश्य एक दूसरे से मादक द्रव्य क्रय कर उनकी बिक्री बॉलीवुड समेत दूसरी हाई-सोसायटीज में करना था।
NCB ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती पर आरोप लगाया है कि वह मादक द्रव्य तस्करों के संपर्क में रहता था और गांजा, चरस की प्रेषण के लिए क्रय-आदेश देता था। उसने अब्देल बासित, कैजान इब्राहिम, कर्मजीत सिंह आनंद और सूर्यादीप मल्होत्रा समेत अन्य लोगों से गांजा की क्रय कर सुशांत को सौंपा था। सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी पर भी NCB ने आरोप लगाए हैं कि पिठानी मादक-द्रव्यों के लेन-देन करने वालों अर्थात रिया, शौविक, दीपेश के सीधे संपर्क में था। उसने कोटक बैंक के अकॉउंट से मादक-द्रव्य क्रय किए और उन्हें में पूजा सामग्री क्रय के रूप में उल्लेखित किया।
मुंबई आवास में सुशांत सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में मिले थे मृत
ज्ञातव्य है कि साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। कहा गया था कि उन्होंने आत्महत्या की। यद्यपि प्रशंसकों ने इस पर प्रश्न उठाए थे। प्रकरण में मादक-द्रव्यों के क्रय-विक्रय की पड़ताल प्रारंभ हुई थी। धीरे-धीरे सुशांत के मित्रों से लिव-इन भागीदार रिया समेत सबका नाम NCB ने नोट किया और कई बॉलीवुड हस्तियों से भी मादक-द्रव्यों के लेन-देन संबंधी पूछताछ हुई थी। रिया को आठ सितंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया और सात अक्टूबर को र् एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई थी। शर्त रखी गई थी कि अगर रिया कहीं बाहर गईं तो उन्हें विवेचकों से अनुमति लेनी होगी और जब भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा तो उपस्थित होना पड़ेगा।
उच्च न्यायालय के आदेश पर CBI कर रही जांच
सुशांत सिंह राजपूत केस में NCB ने मादक-पदार्थों के अवैध लेन-देन के संबंध में विवेचना प्रारंभ की थी। इस प्रकरण में उच्च न्यायालय के आदेश पर CBI भी विवेचना कर रही है।
सुशांत सिंह राजपूत केस: सुप्रीम कोर्ट ने कहा-CBI करे जांच, बिहार में दर्ज FIR भी उचित
सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- 24 तथ्य कर रहे इशारा, सुशांत की हत्या हुई
किंग ख़ान का शहजादा क्रूज पर कर रहा था ड्रग-रेव-पार्टी, लत की गिरफ्त में बॉलीवुड स्टार और उनके बच्चे