इंदौर, 05 जनवरी। इंदौर में ड्रग वाली आंटी उर्फ प्रीति जैन और उसके बेटे के नशीले कारोबार के खुलासे के बाद चल रही छानबीन में पता चला है कि इंदौर में इससे भी बड़ा ड्रग माफिया अपना साम्राज्य चला रहा है। शहर के पैडलर्स उसे सम्राट कह कर बुलाते हैं। सम्राट उर्फ सार्थक याग्निक के बारे में पैडलर्स ने बताया कि वह एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की आंखों में पूरे एक दशक से प्रिस्क्राइब्ड मेडिसिन्स को कैप्सूल के रूप में नाइजीरिया, ब्राजील और दुबई से ड्रग्स मंगा कर धूल झोंक रहा है। आंटी के पैडलर्स ने बताया–कोई और है ड्रग्स का सम्राट, दवा कैप्सूल्स में मंगाता है ड्रग्स….

इंदौर के आईजी हरिनारायणचारी मिश्र के मुताबिक, प्रीति जैन के एक ड्रग पैडलर अमन के शहर के साउथ एवेन्यू होटल के कमरे से 10 मोबाइल मिले। उससे आरोपी सम्राट को लेकर अहम जानकारियां मिली हैं। अमन उर्फ किशन से पूछताछ में खुलासा हुआ कि सार्थक याग्निक उर्फ सम्राट जब भी फ्लाइट से इंदौर आता है तो वह पार्सल लेने या तो अमन या राकेश को भेजता था। इन लोगों ने कभी पार्सल खोला तो नहीं, लेकिन इन्हे पता होता था कि इन मेडिसिन बॉक्स और कैप्सूल में कोकीन और एमडी होता है। इस खुलासे के बाद पुलिस ने एयरपोर्ट पर लगी स्क्रीनिंग मशीनों के जानकारों से बात की तो पता चला कि स्क्रीनिंग के दौरान अवैध रूप से लाई गई धातु (सोना, चांदी प्लैटिनम या हीरे) चेक कर ली जाती हैं, लेकिन दवाइयों के पैकेट्स या कैप्सूल्स कभी खुलवा कर चेक नहीं किए जाते। इसी का फायदा ड्रग्स तस्कर उठाते हैं। एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े सूत्रों के अनुसार सामान्य तौर पर मेडिसिन का प्रिस्क्रिप्शन देखकर ही लोगों को जाने दिया जाता है। खुफिया सूत्रों से सटीक सूचना मिले तभी ड्रग्स को भी खोलकर जांच के लिए भेजा जाता है।

सम्राट के दो और पैडलर्स की जानकारी
आईजी हरिनारायणचारी के मुताबिक सम्राट के दो और पैडलर्स राकेश और एक अन्य को मिली हुई खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशा जारहा है। राकेश सम्राट का ड्राइवर है, वह यूपी का मूल निवासी है साथ सम्राट का रिश्तेदार भी है। दूसरे पैडलर को सम्राट ने अपनी लग्जरी कार जगुआर दे रखी है। अमन ने बताया कि कुछ माह पहले ही सम्राट इंदौर आया था। रेडिसन और मैरियट होटल में ठहरा था। पुलिस ने दोनों होटलों से भी उसके आईडी व फुटेज मांगे हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपी सार्थक के तार हवाला की बजाय डिब्बा कारोबार से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस आरोपी के सट्‌टा या ऑनलाइन गेंबलिंग से भी कनेक्शन जोड़कर देख रही है। आरोपी इन्हीं जरियों से पैसों का इंतजाम करता है।

इंदौर के ही एक अपार्टमेंट में रहते हैं सम्राट के माता-पिता
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक सम्राट के माता-पिता कंचनबाग स्थित वर्षा अपार्टमेंट में रहते हैं, लेकिन फिलहाल दोनों नया साल को सेलिब्रेट करने के नाम पर कहीं बाहर गए हैं। उनके लौटने पर पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है। इस दौरान पुलिस सम्राट और उसके परिवार के ठिकानों पर लगातार निगरानी कर रही है। पकड़े जाने की आशंका पर कई बार कैप्सूल निगल भी जाते हैं पैडलर्स
अधिकांश एमडी और कोकीन ब्राजील और नाइजीरिया से आती है। मुख्य गढ़ दिल्ली और मुंबई है। यहीं सक्रिय इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट के एजेंट इंडिया में हाई प्रोफाइल स्कॉर्ट सर्विस देने वाले रैकेट से जुड़कर कैप्सूल में ड्रग्स की पैकिंग को अंजाम देते हैं। आरोपी ने स्वीकार किया कि कुछ महंगी ड्रग्स जैसे कोकीन, ब्राउन शुगर और एमडी को कुछ पैडलर्स कैप्सूल फॉर्म में गटक कर पेट में छिपा लेते हैं। कुछ समय तक कैप्सूल कैप नहीं गलता, इसके बाद केले खाकर शौच के माध्यम से कैप्सूल्स निकाल लिए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *