ग्वालियर, 02 जनवरी। ग्वालियर में शनिवार सुबह ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ऐसा रूप देखने को मिला जो किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए अनुकरणीय है। मंत्री ने कांपते हाथों से लड़खड़ाते कदमों से ठेला घसीट रहे बुजुर्ग को अपने हाथों में ठेला थाम कर सहारा तो दिया ही, साथ ही उसकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी हाथोंहाथ शुरू करवाई। मंत्री का यह रूप देख बुजुर्ग की आंखों से आशीर्वाद आंसू बन कर बह निकले। कड़ाके की सर्दी में हाथ ठेला धकेलते कांप रहे थे बुजुर्ग के हाथ, मंत्री ने दौड़ कर थाम लिया ठेला….

अपनी शैली के अनोखे जनप्रतिनिधि माने जाने वाले मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार सुबह एक हाथठेला मजदूर के ठेले में धक्के का सहारा देते नज़र आए। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर में अपनी कार छोड़ काफिले के साथ शुक्रवार सुबह सड़क पर पैदल ही लोगों से मिलकर हालचाल जानने निकले थे। तानसेन रोड़ पर स्टेट बैंक चौराहे के नज़दीक एक बुजुर्ग मजदूर  सामान से भरा हाथ ठेला खींचते दिखाई दिया। कड़ाके की ठंड और बुढ़ापे की कमजोरी से कंपकंपाते हाथों बुजुर्ग ठेले को ठेलते लड़खड़ाते से लगे। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की निगाह जैसे ही बुजुर्ग पर पड़ी उन्होंने तत्काल दौड़ लगा दी, जब तक कारकेड के लोग कुछ समझ पाते, मंत्री ने दौड़कर ठेला थाम लिया, और धकेलकर बुजुर्ग को सहारा देने लगे।

एकाकी बुजुर्ग की पीड़ा जान तत्काल शुरू कराई पेंशन

इस बीच उन्होंने मजदूर से बात भी की। बुजुर्ग रघुवर पाल ने बताया कि वह अकेला ही रहते हैं, इसी ठेले को ठेलकर गुजर-बसर करते हैं। ठेला ठेलते ही मंत्री ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश देकर रघुवर पाल की सामाजिक सुरक्षा पेंशन शुरू करा दी। मंत्री ने तत्काल रघुवर को अपनी ही कार से वांछित सरकारी दफ्तर की रवाना भी कर दिया।

झुग्गी का बिल आया13 हजार, मंत्री ने जांच कराई तो रह गया 212 रुपए मात्र
ज्ञातव्य है कि मंत्री प्रदुयुम्न सिंह तोमर अपनी जनहितैषी कार्यशैली के लिए प्रदेश भर में लोकप्रिय हो रहे हैं। हाल ही में भोपाल में झुग्गी में रहने वाली एक महिला जब उनके बंगले पर अपना 13 हजार रुपए का बिजली बिल लेकर पहुंची थी, तो मंत्री ने तत्काल अफसरों को तलब कर जांच कराई तो उसका बिल मात्र 212 रुपए निकला था, इस पर मंत्री खुद संशोधित बिल लेकर उसकी झुग्गी पर जा पहुंचे थे औऱ माफी के साथ उसे बिल सौंपा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *