
इंदौर, 02 जनवरी। स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की इंदौर के मुनरो कैफे में बीच शो में मंच पर ही पिटाई कर दी गई। कॉमेडियन पर हिंदू- देवी-देवताओं और अमित शाह पर अभद्र कॉमेडी करने का आरोप लगाया गया है। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता कॉमेडियन की पिटाई के बाद उसे शो के आयोजक समेत पकड़कर तुकोगंज थाने लेगए और शिकायत दर्ज कराई। ज्ञातव्य है कि स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी हिंदू देवी-देवताओं पर अक्सर आपत्तिजनक टिप्पणी करता रहता है। भगवान श्रीराम से लेकर गोधरा में जिंदा जलाए गए कारसेवकों तक का वह मजाक उड़ा चुका है, किन्तु मध्यप्रदेश के इंदौर में उसे यह भारी पड़ गया।
इंदौर में शुक्रवार शाम 56 दुकान स्थित मुनरो कैफे में स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पहले भी देवी देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी कर चुका हैं। उसका एक शो जयपुर में भी रद्द कराया जा चुका है। हिंदरक्षक संगठन के नेता एकलव्य गौड़ ने बताया कि शो की जानकारी लगने पर हम भी टिकट लेकर शामिल हुए थे।
फैमिली पार्टी बताकर कराई थी बुकिंग, गुपचुप बेचे गए थे टिकट
मुनरो कैफे के संचालक मुक्तांश जैन ने बताया कि यहां नलिन साहेब नामक इवेंट ऑर्गेनाइजर ने फैमिली पार्टी बताकर बुकिंग कराई थी। शो के टिकट भी गुपचुप बेचे गए थे, इसकी जानकारी आयोजक को नहीं दी गई। तुकोगंज पुलिस थाने के टीआई कमलेश शर्मा ने बताया कि हिंदरक्षक संगठन के नेताओं ने शो में धार्मिक भावनाएं भड़काने की शिकायत की है। उप महानिरीक्षक हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा कि पांचों को प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को शनिवार अदालत के सामने पेश किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पहले भी भगवान श्रीराम व माता सीता पर कर चुका है अभद्र कॉमेडी
स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर ने माता सीता पर अभद्र टिप्पणी करने के लिए बॉलीवुड के फिल्मी गीत, ‘मेरा पिया घर आया….ओ राम जी” पर कॉमेडी में लेते हुए कहा था, ‘रामजी डोंट गिव अ फ* अबाउट पिया…यह सुन रामजी कहते हैं….मैं ख़ुद 14 साल से घर नहीं गया हूं…अगर सीता ने सुन लिया तो शक करेगी। इन फैक्ट सीता को तो पहले से ही माधुरी पर शक है। वो गाना है न तेरा करूं दिन गिन गिन के इंताजार, उसमें वह 13 तक ही गिनती गिनती है, 14 पर आकर रुक गई है…इससे सीता को लग रहा है कि वह वनवास के साल गिन रही है। इस शो पर पहले भी FIR दर्ज की गई थी। मुनव्वर गोदरा कांड में मारे गए 59 कारसेवकों का भी अपने सो में मज़ाक उड़ा चुका है। इसी शो में उसने अमित शाह और RSS को गोदरा में मुस्लिमों की मौत का जिम्मेदार ठहराया था। इस पर RSS ने कानूनी कार्यवाही करने पर विचार किया था।