ग्वालियर, 27 दिसंबर। भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस में मची कलह को पार्टी का अंदरूनी मसला कहा है। हालांकि सिंधिया के मुताबिक पहले से चल रही कलह अब खुलकर सामने आ गई है। रविवार सुबह ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस का काम हर जन-हितैषी योजना का विरोध करना रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में वे पहले ही कमलनाथ सरकार पर सवाल उठाते थे। अब यह सड़कों पर सबके सामने हैं। कमलनाथ के समय दिनदहाड़े होता था भ्रष्टाचार, अब आयकर और ED की जांच में सब होगा साफ…..

सांसद सिंधिया ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में वे पहले ही कमलनाथ सरकार पर सवाल उठाते थे। अब यह सड़कों पर सबके सामने हैं। कमलनाथ सरकार के समय बल्लभ भवन रात में नहीं बल्कि दिनदहाड़े भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया था।सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि चुनाव के समय काले धन के लेनदेन का का मामला इनकम टैक्स कार्रवाई के बाद से जांच के दायरे में है। जांच में साफ हो जाएगा कि किसने करप्शन किया है। भाजपा में गुटों के सवाल के जवाब में सांसद सिंधिया ने कहा कि भाजपा में कोई गुट नहीं है, वह भारतीय जनता पार्टी के साधारण कार्यकर्ता है, भाजपा के सभी कार्यकर्ता-पदाधिकारी उनके अपने हैं, औऱ हम सबका एकमात्र मकसद कमल दल को मजबूत करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *