




ग्वालियर 25 दिसम्बर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री माननीय प्रधुम्न सिंह तोमर कड़ाके की सर्दी में भोपाल प्रवास से ग्वालियर लौटे और घर न जाकर सीधे मोतीझील वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट और रक्कस पहाड़ी स्थित पानी की टंकी का निरीक्षण किया। ज्ञातव्य है कि मोतीझील में डॉ.विश्वेश्वरैया के बनाए वाटर फ़िल्ट्रेशन प्लांट 100 से भी ज्यादा सालों से शहर के नागरिकों को शुद्ध पेयजल सप्लाई कर रहा है। ऊर्जा मंत्री ने सभी उपकरणों और संसाधनों को देखा और उनके बारे में तकनीकी पूछताछ भी की। मंत्री ने वहां तैनात कर्मचारियों से पिळ्टर हुए पानी की गुणवत्ता की जांच भी कराई। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां मिली जिन पर माननीय मंत्री जी ने पीएचई के अधिकारियों को फटकार लगाई और उन्हें दुरस्त करने को कहा। डॉ.विश्वेश्वरैया के बनाए फिल्ट्रेशन प्लांट पर कंपकंपाती सर्दी में तड़के ही जा पहुंचे ऊर्जा मंत्री, कमियां देख अफसरों को फटकारा….
इस दौरान वाटर फ़िल्ट्रेशन प्लांट परतैनात नगर निगम के आउटसोर्स कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर को बताया कि उन्हें आठ माह से वेतन नही मिला है, औऱ अधिकारियों का व्यवहार भी बेहद संवेदनाहीन है। प्रधुम्न सिंह तोमर ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए उसी वक्त नगर निगम कमिश्नर को फोन लगाया औऱ हिदायत दी कि जितनी जल्दी हो सके आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन मिल जाना चाहिए। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को तत्काल दुरुस्त कराएं, क्योंकि शहर के हर घर तक शुद्ध जल पहुँचाना हमारा हमारा कर्त्तव्य है।