ग्वालियर, 25 दिसंबरा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की आज जयंती है। आज याद आता है 16 साल पहले उनका जन्मदिन, जो उन्होंने इसे ग्वालियर में मनाया था। लाड़ले सपूत का उस वक्त शहर में उनका गर्मजोशी के साथा ऐसा स्वागत हुआ कि वह अभिभूत हो गए थे औऱ कहा था- खरण विस्फोट से ज्यादा यादगार दिन है उनके लिए, वे इसे कभी नहीं भूलेंगे।

25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती है, इसी सिलसिले में khabarkhabaronki.com पर प्रस्तुत हैं, उनसे जुड़ी कुछ अविस्मरणीय स्मृतियां….

-पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को इसका श्रेय जाता है कि उन्होंने पोखरण में परमाणु विस्फोट करके फिर से देश को दुनिया में आगे कर दिया।

-16 साल पहले जब एनडीए की सरकार केन्द्र में नहीं रही, तब अटल बिहारी वाजपेयी 2004 के दिसंबर में ग्वालियर आए।

-उन्होंने कई सालों के बाद अपना जन्मदिन गृहनगर ग्वालियर के लोगों के बीच मनाया। यहां उनके जन्मदिन का जोरदार जश्म मना, औऱ अटल जी का अभूतपूर्व स्वागत हुआ।

-अपने स्वागत औऱ जन्मदिन समारोह में अटलजी अभिभूत हो गए और उन्होंने तुरंत कहा– उन्हें यह जन्मदिन हमेशा याद रहेगा, बल्कि मेरी जिंदगी में पोखरण परमाणु विस्फोट के बाद यह सबसे यादगार दिन है।

-इसके बाद उन्होंने अपनी कविताएं भी लोगों को सुनाईं। हिंदी साहित्य सभा के सम्मेलन में भी शिरकत की। 

-उस समय उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई किस्सों को लोगों के साथ शेयर किया। उनकी बातें सुनने के लिए लोग घंटों बैठे रहे।  -इसके साथ सर्किट हाउस में जाकर लोगों ने अटलजी की जन्मदिन की बधाई दी और सभी की शुभकामनाओं को उन्होंने स्वीकार किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *