ग्वालियर, 16 दिसंबर। पान सिंह तोमर की बायोपिक बनाने वाले निर्माता-निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने फिल्म की कहानी के असल लेखक को क्रेडिट लाइन से बाहर रख कर अहसानफरामोशी की है। तिग्मांशु पर यह आरोप लगाया है अरुण तोमर ने, जो आलोक के साथ लंबे समय तक रहे थे, और उनके कहने पर तिग्मांशु को चंबल के बीहड़ और पान सिंह के गांव के कई भ्रमण करवाए।

तिग्मांशु धूलिया उस समय के बड़े पत्रकार आलोक तोमर के संपर्क में आए तो उन्होने स्टोरी आइडिया मांगा। आलोक तोमर ने सिस्टम से बगावत कर अंतर्राष्ट्रीय एथलीट से डकैत बने पान सिंह तोमर की मार्मिक कहानी तिग्मांशु को सुनाई। तिग्मांशु ने तत्काल पान सिंह तोमर पर बायोपिक बनाने का फैसला कतर लिया। आग्रह पर आलोक तोमर ने इसकी मूल पटकथा भी तैयार कर दी। इसी कथा और आलोक तोमर की उस वक्त की डायरी के पन्नों से तिग्मांशु ने फिल्म बनाई, जो कहानी की रोचकता और इरफान के अभिनय से सुपर हिट हो गई। अफसोस की बात यह है कि आलोक तोमर की मृत्यु हो गई और तिग्मांशु धूलिया ने उनका क्रेडिट लाइन से भी पत्ता काट दिया।

अंचल के साथ तिग्मांशु ने की धोखाधड़ी

आलोक तोमर के नजदीकी रहे अरुण तोमर ने बताया कि जब आलोक ने तिग्मांशु को मेरे पास भेज कर चंबल के बीहड़ और पान सिंह तोमर के गांव दिखाने को कहा था, तब  मैं जानता भी नहीं था कि जो मेरे साथ घूम रहा है वह तिग्मांशु धूलिया है। उस वक्त खुद तिग्मांशु ने ही बताया था कि आलोक की कहानी पर वह पान सिंह पर बायोपिक बना रहे हैं। इसके बावजूद आलोक के असामयिक निधन के बाद तिग्मांशु ने उनके और अंचल के साथ सरासर धोखाधड़ी की।

आलोक तोमर के पात्र को भी तोड़ा-मरोड़ा

तिग्मांशु ने आलोक तोमर के पात्र को भी फिल्म में लिया, लेकिन उसे निहायत ही औसतबुद्धि पत्रकार के तौर पर प्रस्तुत किया। अरुण तोमर के मुताबिक आलोक और पान सिंह तोमर के बहुत ही गरिमापूर्ण संबंध रहे थे। पान सिंह के डकैत काल में आलोक ने उनके करीब 4 बार बीहड़ों में औऱ कई बार शहर में मुलाकात की थी। यहां तक कि पान सिंह और आलोक नें ग्वालियर के सिनेमाघरों में भेष बदलकर फिल्में भी देखी थीं। आलोक की पत्रकारीय खोजें और रिपोर्ट्स तिग्मांशु को लिए बेहद मददगार साबित हुईं।

आज आलोक तोमर हामारे बीच नहीं हैं। अगर वह होते तो उनके आक्रामक लेखन की धार और पत्रकारीय पैठ के चलते क्या तिग्मांशु उनका नाम क्रेडिटलाइन से हटाने और उनके किरदार की गरिमा गिराने का दुस्साहस कर पाते?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *