नई दिल्ली, 07 दिसंबर। राजधानी के शकरपुर से सोमवार को दिल्ली की स्पेशल सेल ने पांच आतंकवादी गिरफ्तर किए हैं, जो दिल्ली को दहलाने की साज़िश कर रहे थे। गिरफ्तार हुए इस्लामिक और खालिस्तानी संगठन से जुड़े पांचों आतंकियों के बारे में चौंकाने वाले खुलासे करते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह ने संवाद माध्यमों को बताया कि आतंकी शब्बीर अहमद, अयूब पठान, रियाज, गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह हिज्बुल और ISI के इशारे पर बड़ी दिल्ली को दहलाने की बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारियों में जुटे हुए थे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस बात से इंकार किया है कि पकड़े गए आतांकियों का किसान आंदोलन से कोई सरोकार है, लेकिन खालिस्तानियों और और ISI की मिलीभगत और पंजाब के गैंग्स्टर्स के गठजोड़ का उजागर होना स्पष्ट संकेत दे रहा है कि इस आंदोलन को हवा देने में इन त्तत्वों की पूरी ताकत लगी हुई है।   

खालिस्तानी, ISI, पाक के दूसरे आतंकी संगठन, पंजाब के गैंग्स्टर्स को आतंकवाद के लिए टार्गेट किलिंग के कॉन्ट्रेक्ट्स….

पूछताछ के दौरान इन आतंकियों ने बताया कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन, ख़ास तौर पर खालिस्तानी और ISI पंजाब में टारगेट किलिंग को अंजाम दे रहे हैं। आईएसआई खालिस्तानियों के ज़रिए गैंगस्टर को आतंकवाद की सुपारी दे रही हैं।  ड्रग्स स्मगलिंग से कमाए धन का आतंकी साजिशों में इस्तेमाल किया जा रहा है। DCP कुशवाह ने बताया कि पकड़े गए आतंकी बड़े हमले करने की फिराक में थे। इनके पास से ड्रग्स और हथियार बरामद हुए हैं। इन्होंने बलविंदर संधू की हत्या की बात कबूली है।

स्पेशल सेल के डीसीपी कुशवाह ने जानकारी दी है कि ‘गैंगस्टर्स का इस्तेमाल टारगेट किलिंग के लिए किया जा रहा है। यह दो उद्देश्यों की पूर्ति करता है- सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करना और आतंकवाद के खिलाफ खड़े लोगों का मनोबल गिराना। पांच में से दो बलविंदर सिंह की हत्या में शामिल थे। इनके नाम एक गुरजीत सिंह भूरा और सुखदीप है।’, ‘आतंकियों के कब्जे से तीन पिस्टल, दो किलोग्राम हेरोइन और एक लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। इन दोनों के खाड़ी देश में रहने वाले सुखमीत नाम के व्यक्ति और कुछ अन्य गैंगस्टर से संबंध हैं। ये सभी लिस्टेड गैंगस्टर हैं और इनका पाकिस्तान की ISI के गुर्गों से भी संबंध है।’

कुशवाहा ने कहा, ‘गिरफ्तार किए गए तीनों कश्मीरियों आतंकियों को हिज्बुल मुजाहिदीन का ओवर ग्राउंड वर्कर कहा जा सकता है। इन्होंने पाकिस्तान और POK में उनके समकक्षों का सेटअप किया हुआ है। ISI दो आंदोलनों के बीच एक गोंद के रूप में काम करना चाहती है और दो टेरर फाइंडिंग्स को जोड़ने की कोशिश कर रही है।’

DCP कुशवाह ने यह भी बताया कि ‘इस मामले के 2 घटक हैं, एक कश्मीर और दूसरा पंजाब के गैंगस्टर्स का है। पंजाब के गैंगस्टर टारगेट किलिंग में शामिल हैं और कश्मीर के घटक ड्रग्स में शामिल हैं। वे ड्रग्स बेचते हैं और इसके साथ आतंकी टैरर-फंडिंग में लिप्त हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *