



जयपुर, 07 दिसंबर। कोरोना का असर अब विवाह समारोहों के साथ ही मंडपों पर भी नजर आ रहा है। राजस्थान में बांरा जिले के छतरगंज गांव में कोरोना संक्रमित दुल्हन के साथ दूल्हे ने PPE किट पहनकर COVID-19 केयर सेंटर में ही सजे मंडप के तले सात फेरे लिए। दरअसल विवाह से ठीक पहले दुल्हन और उसकी मां कोरोना पॉजिटिव पाई गईं, और उन्हें COVID-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया। वर-वधू पक्ष दोनों ही पहले से तय मुहूर्त में ही विवाह करना चाहते थे। मुहूर्त न टल जाए इस लिए COVID-19 केयर सेंटर संचालकों की सहमति से वहीं मंडप सजाया गया और दूल्हा-दुल्हन समेत दोनों के परिजन व पुरोहित ने PPE किट पहन कर विवाह की रस्में पूरी कराईं। तेल चढ़ गया था शादी होनी ही थी तो COVID-19 केयर सेंटर में ही कराने पड़े सात फेरे….
स्थानीय सूत्रों के अनुसार छतरगंज गांव में एक युवती का विवाह दांता निवासी सरकारी अध्यापक के साथ तय हो चुका था। गांव में आए स्क्रीनिंग दल ने मां-बेटी का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। दोनों की तबीयत खराब हुई और रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई तो उन्हे COVID-19 केयर सेंटर भेज दिया गया। विवाह छह दिसंबर रविवार को होना था। विवाह की तैयारियां पूरी थीं। हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार एक बार तेल चढ़ने के बाद विवाह उसी मुहूर्त में होना अनिवार्य होता है। दोनों पक्ष पहले से तय इस मुहूर्त को टलने नहीं देना चाहते थे। प्रशासनिक अधिकारियों की अनुमति से शादी समारोह आयोजित किया गया। दूल्हा-दुल्हन और उनके माता-पिता को PPE किट से लैस किया गया, पूरी तरह COVID-19 प्रोटोकोल्स का पालन करते हुए सात फेरों के साथ सारी रस्में पूरी कराई गईं।