ग्वालियर, 29 नवंबर। पुलिस किसी विशिष्ट व्यक्ति का वाहन रोक भी दे तो उसे नाराजगी झेलनी पड़ती है, चेकिंग किए जाने पर तो निलंबन भी हो सकता है, लेकिन मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपनी कार की चेकिंग करने वाले पुलिस कर्मियों के साहस को सलाम करते हुए खुद उनके ऑपिस में पहुंच कर फूलमालाओं से सम्मानित किया। अपने वाहन की चैकिंग करने वाली टीम को सम्मानित करने पहुंचे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर….
विशिष्ट व्यक्ति अक्सर अपने वाहन को रोकने वाले पुलिस कर्मियों से गुस्सा होकर उनके विरुद्ध कार्रवाई करवाते सुने गए हैं। जबकि मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री अपने सहज और सरल और आम आदमी के प्रति संवेदनशील व्यक्तित्व के लिए पहचान बना चुके हैं। शनिवार रात मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विधानसभा क्षेत्र में फॉलोअप वाहन के बिना शादी समारोहों में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। चार शहर के नाके पर उनके वाहन को हजीरा पुलिस थाने की टीम ने टीआई मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में रोक लिया, पुलिस टीम ने उन्हें वाहन चेकिंग के बाद ही आगे जाने दिया। बाद में जब टीम ने मंत्री को पहचाना तो घबरा गए, लेकिन प्रद्युम्न सिंह तोमर पुलिस टीम के इस साहस के मुरीद हो गए।
पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रद्युम्न सिंह रविवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और फूल-मालाओं से पुलिस कर्मियों का सम्मान किया। मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस द्वारा दिखाई गई मुस्तैदी काबिले तारीफ है। हालांकि उन्होंने पुलिस को समझाइश भी दी कि वाहन चेकिंग के नाम पर किसी गरीब व निर्दोष व्यक्ति को परेशान न किया जाए।