






ग्वालियर, 19 नवंबर। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की 192वीं जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की युवतियों ने वीरांगना को श्रद्धांजलि देने 23 घोड़ों पर रानी के वेश में शोभायात्रा निकाली। अभाविप की शालिनी वर्मा ने बताया कि इस शोभा यात्रा का उद्देश्य शहर की युवतियों को इस बात का अहसास कराना है कि वह सभी वीरांगनाएं हैं।
अभाविप ने वीरांगना की जयंती पर उनकी शहादत को ख़ास तरीके से श्रद्धांजलि दी। वीरांगना की ग्वालियर में शहादत 23 साल की आयु में हुई थी, इसलिये 23 युवतियां रानी का वेश गारण कर घोड़ों पर सावर हो शोभायात्रा पर निकलीं। शालिनी वर्मा ने कहा कि इस बात पर गर्व है कि हमने उस धरा पर जन्म लिया है, जहां रानी ने देश के लिए शहादत दी थी। शालिनी के अनुसार इस सरजमीं की हर युवती में साहस और शौर्य है, वस उन्हें इस बात का अहसास कराने की जरूरत है।