ग्वालियर, 19 नवंबर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया विज्ञान महाविद्यालय में एनएसयूआई ने जमकर हंगामा किया। विद्यार्थियों का आरोप है कि जीवाजी विश्वविद्यालय कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए न तो रेग्युलर क्लास लगा रहा है, और न ही परीक्षा करा रहा है। जबकि साइंस कॉलेज प्रशासन जबरन बीएससी नर्सिंग की परीक्षा करा रहा है, जिससे छात्रों में कोरोना संक्रमण फैल सकता है। NSUI ने प्रिंसिपल के कमरे का काफी देर तक घेराव किया. लेकिन वह नहीं आए। विद्यार्थियों का आरोप है कि कि एक बार में एक हजार से भी ज्यादा बच्चों की परीक्षाएं कराना जोखिम भरा हो सकता है।
विद्यार्थियों की जान पर कोरोना का जोखिम, जिम्मेदारी से बच रहा कॉलेज प्रशासन
श्रामंत् माधवराव सिंधिया विज्ञान महाविद्यालय में प्रदर्शन कर रही NSUI की इकाई ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है, साथ ही इसकी जिम्मेवारी लेने से भी बच रहा है। NSUI ने बताया कि B.Ed की काउंसलिंग के लिए भी साइंस कॉलेज में विद्यार्थियों को एक साथ बुलवा लिया गया, लेकिन एक बजे तक काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू ही नहीं हो सकी थी, बड़ी संख्या में विद्यार्थियों वहां जमा हो गए थे, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से छात्रों को अनावश्यक रूप से जोखिम उठाना पड़ा है।