भोपाल, 06 नवंबर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रिश्तों को शर्मशार करने वाली हैवानियत सामने आई है। हैवान पिता के ऐसे पाप के लिए हर सजा नाकाफी ही होगी। कलयुगी पिता ने 15 साल की बीमार बेटी की लाचारी का फायदा उठा कई दिन दुष्कर्म का शिकार बनाया। दर्द की सीमा जब पार हुई तो बेटी ने विरोध किया, इस पर उस हैवान ने मारपीट भी की। अंततः बेटी चिल्लाई–मां मुझे पापा से बचा लो। चीख सुनकर रसोई में काम कर रही मां ने उसे बचाया, और पति के विरुद्ध केस दर्ज कराया। चलने-फिरने में लाचार बेटी से एक महीन से दुष्कर्म कर रहा था कलयुगी पिता….

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बेटी ने बताया है कि उसके साथ महीने भर से ज्यादती की जा रही थी। ब्रेन ट्यूमर के कारण वह चल-फिर नहीं सकती। इसीका फायदा उठाकर आरोपी पिता उससे महीने भर से दुष्कर्म कर रहा था। वारदात के दौरान मासूम के चीखने पर मां उसके पास पहुंची, तो मामले का खुलासा हुआ। आरोपी ने मां, बेटी और बेटे को धमकाने का प्रयास किया। पति से किसी तरह मुकाबला कर थाने पहुंची मां ने कोलार पुलिस स्टेशन में पति के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट समेत 12 से अधिक धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ब्रेन-ट्यूमर से अशक्त हुई बेटी से पिता करता था दुष्कर्म, परेशान हो चिल्लाई-मम्मी मुझे पापा से बचा लो

जानकारी के मुताबिक पीड़िता के माता-पिता बटालियन में नौकरी करते हैं। उसकी मां ने पुलिस को बताया- बीमारी के कारण बेटी एक ही जगह बैठी रहती है। वह और उसका पति बटालियन में नौकरी करते हैं। दोनों अलग-अलग सैक्शन में हैं। वारजात के वक्त वह किचन में काम कर रही थी। इसी दौरान उसे बेटी के चीखने की आवाज सुनाई दी। वह हॉल में पहुंची, तो उनकी बेटी सोफे पर बैठी थी और पति उसके गालों को जोर से नोंच रहा था। बेटी चीख रही थी पापा छोड़ दो, ऐसा मत करो। मम्मी को देखते ही मासूम बोली मम्मी पापा से मुझे बचा लो। उसने तत्काल पति से छीनते हुए अपनी बेटी को छुड़ाया। तब तक उनका बेटा भी वहां आ गया था, बेटी ने सारी आपबीती सुना दी। करतूत सामने आने के बाद पीड़िता का पिता भड़क गया और उसने पत्नी-बेटी और बेटे को डांटते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी। बेटी की पीड़ा से आहत मां किसी तरह पति से बचती-बचाती रात 12 बजे कोलार थाने पहुंची औऱ पति के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *