मुरैना, 05 नवंबर। जिले के जीगनी गांव में विस्फोट के कारण हुए भीषण हादसे में गई जानो के बाद गांव में चारों ओर गम का माहौल है। संकट की इस घड़ी में दिमनी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी एवं मध्यप्रदेश के कृषि राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने पीड़ित परिवार का दर्द बांटने का प्रयास किया। दंडौतिया पीड़ित के घर पहुंचे, उन्हें सांत्वना दी और सहायता के रूप में 50 हजार रुपए की राशि उपलब्ध कराई। गौरतलब है कि 4 नवंबर बुधवार को मुरैना केे जीगनी गांव में बंटी खान के घर में अल सुबह भयानक विस्फोट हो गया था। जिसमें बंटी खान उसकी पत्नी रूबी और उसके बेटेे की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य बच्चे बुरी तरह घायल हुए थे।
भयानक विस्फोट से भरभराकर गिर गया था मकान
जिले के जींगनी गांव में 4 नवंबर की सुबह भयानक विस्फोट से मकान भरभराकर गिर गया था, जिसमें पति-पत्नी सहित एक बच्चे की मौत हो गई थी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक घायल बच्चे का इलाज मुरैना के जिला अस्पताल में किया जा रहा है,जबकि दूसरे बच्चे को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है। दरअसल अंबाह रोड स्थित जीगनी गांव में चार नवंबर को अल सुबह सभी गहरी नींद थे। तभी गांव का एक मकान अचानक तेज धमाके के साथ भरभरा कर नीचे गिर पड़ा। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के सभी ग्रामीण जाग गए और देखा की बंटी खान का मकान जमींदोज हो चुका है। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर उन्हें बचाने का प्रयास शुरू किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। तब तक बंटी खान,उसकी पत्नी रूबी की मौत हो चुकी थी, जबकि उनके 3 बच्चे अमन, अली व हुसैन गंभीर घायल हो गए थे।बच्चों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था, इलाज के दौरान अमन ने भी दम तोड़ दिया था। गंभीर रूप से जख्मी अली को ग्वालियर भेज दिया गया, जबकि हुसैन का इलाज मुरैना के जिला अस्पताल में किया जा रहा है। भयानक हादसे की वजह अभी सामने नहीं आ सकी है।