मुरैना 3 नवंबर: मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उप चुनाव मंगलवार यानी आज संपन्न हो गया। जिनमें चंबल अंचल के मुरैना जिले की पांच विधानसभाओं पर भी हिंसक झड़प के साथ मतदान संपन्न हुआ। जिले में टोटल मतदान की स्थिति -61.4 प्रतिशत रही है। जिनमें से जौरा विधानसभा-69, सुमावली विधानसभा- 63.4, मुरैना विधानसभा-57.8, दिमनी विधानसभा-61.6 और अंबाह विधानसभा-54.3 वोटिंग प्रतिशत रही है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया था,जो शाम 6 बजे तक चला। इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का भी पालन किया गया और मतदान केंद्रों पर कर्मचारियों के लिए पीपीई किट और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी। मतदान के शुरुआती दौर में ही सुमावली विधानसभा से गोलीबारी सहित छुटपुट हिंसा की  खबरें आना शुरू हो गई थीं। बाद में जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों से हल्की फुल्की झड़प की खबरें सुनाई दी। लेकिन प्रशासन की सख्ती के चलते एक दो जगह छोड़ दे तो पूरे उपचुनाव में कोई गंभीर वारदात नजर नहीं आई। हालांकि कांग्रेस और बसपा की ओर से कुछ जगह मतदान दोबारा कराने की मांग की गई है। आपको बता दें,कि जिले की पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की आमने सामने की टक्कर है। जिनमें सुमावली और दिमनी विधानसभा से प्रदेश सरकार के मंत्री चुनावी मैदान में है। ऐसे में यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। फिलहाल सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। और आने वाली 10 तारीख को प्रत्याशी के भाग्य का फैसला सामने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *