ग्वालियर, 02 नवंबर। उप चुनाव अभियान में रोड शो, रैली और आमसभाओं का दौर खत्म होते ही शराब, साड़ी औऱ नगदी बांटने का अभियान शुरू हो गया है। रविवार सोमवार की दरम्यानी रात में कैंसर पहाडिया पर शराब की पेटियां पकड़े जाने के बाद सोमवार देर रात में कांग्रेस प्रत्याशी की कार से शराब और नगदी पकड़ी गई। कार रोकने की कोशिश करने पर चालक ने भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के पुत्र रिपुदमन सिंह पर हमला भी कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार जब्त कर चालक व उसके साथी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। कांग्रेस प्रत्याशी की कार से बंट रही थी शराब औऱ नगदी….

शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र में आधी रात को कांग्रेस प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह के पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने एक वाहन को जब्त किया। इसमें अंग्रेजी शराब पर कुछ क्वार्टर और 12 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक इस वाहन से मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब और पैसा बांटा जा रहा था।

पड़ाव पुलिस थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर विवेक अष्ठाना ने बताया कि रविवार रात करीब नौ बजे कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के निजी प्रयोग के लिए चुनाव आयोग की अनुमति प्राप्त वाहन से शराब और पैसा बांटे जाने की सूचना भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थकों को मिली थी।

रोका तो कार की चाभी से कर दिया घायल

भापजा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन ने बताया कि सूचना पर उन्होंने अपने कुछ सहयोगियों के साथ वाहन का पीछा शुरू किया, वाहन रात करीब 1 बजे यह वाहन पड़ाव चौराहे के पास मिला गया। इस दौरान संजू को रोकने की कोशिश करने पर उसने रिपुदमन सिंह पर चाबी से हमला कर दिया परिणामस्वरूप उसके हाथ में चोट आई है।

रिपुदमन के अनुसार समर्थकों ने इसकी सूचना पड़ाव पुलिस को दी, पुलिस ने इस वाहन को पकड़ लिया गया। वाहन में सवार अमन नामक युवक फरार हो गया, जबकि संजू राजावत को पकड़ लिया गया। पुलिस के मुताबिक वाहन से शराब और पैसा बांटा जा रहा था, इसके साथ ही वाहन से प्रचार सामग्री भी जब्त की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *