





ग्वालियर, 30 अक्टूबर। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर जारी उपचुनाव प्रक्रिया में 3 नवंबर यानी मंगलवार को मतदान होगा। इस दौरान चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनका स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है। अब कमलनाथ किसी भी उम्मीदवार के लिए किसी भी तरह के प्रचार अभियान का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। कमलनाथ का चुनाव अभियान के निर्णायक दौर में कमलनाथ नहीं कर सकेंगे प्रचार….
मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 3 नवंबर यानी मंगलवार को मतदान होगा, लेकिन बाकी बचे दिनों के लिए चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के विरुद्ध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनका स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है। आयोग की कार्रवाई से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि अब कमलनाथ कांग्रेस के किसी भी उम्मीदवार के लिए कोई भी प्रचार नहीं कर पाएंगे। ज्ञातव्य है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज और गांधी परिवार के लोग बिहार चुनाव की व्यस्तताओ की वजह से मध्यप्रदेश के दौरे नहीं कर पा रहे हैं। प्रियंका गांधी का ग्वालियर-चंबल संभाग का प्रस्तावित दौरा भी नहीं हो सका।
बिगड़े बोलों पर दिए जवाब से आयोग संतुष्ट नहीं मध्यप्रदेश उपचुनाव में कमलनाथ के लागातार बिगड़े बोलों ने उन्हें निर्णयक दौर में पार्टी प्रत्याशियों का सहारा बनने से रोक दिया है। भाजपा की लगातार शिकायतों की तस्दीक़ होने और कमलनाथ के दिये जवाब से संतुष्ट न होने पर निर्वाचन आयोग ने कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया। चुनाव आयोग के अनुसार कमलनाथ इसके बाद भी अगर प्रचार करते हैं तो उनकी सभाओं का खर्च अब उम्मीदवार के खाते में जोड़ दिया जाएगा। ज्ञात्व्य है कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग को 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट सौंपी थी, जिसमें कमलनाथ का भी नाम था।