मुरैना, 30 अक्टूबर। जिले में हो रहे पांच विधानसभाओं में उप चुनाव की तारीख लगभग करीब आ गई है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के सभी दिग्गज नेताओ ने एक साथ मंच से बीजेपी की जीत की हुंकार भरी है। ताकि उपचुनाव में बीजेपी को भारी बहुमत से जिताया जा सके। ऐसी ही एक सभा आज दिमनी विधानसभा क्षेत्र के सिहोनिया में रखी गई थी। जिसमें एक मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एवं पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य जैसे दिग्गज नेता इकट्ठे हुए और एक सुर में बीजेपी को जिताने के लिए लोगो से अपील की। 

नेता वही जो विपरीत परिस्थितियों में जनता का ख्याल रखें- शिवराज सिंह चौहान...

इस चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कहा, कि कमलनाथ ने सरकार मेंं आने के बाद हमेशा रुपए की कमी का रोना गया और बीजेपी सरकार मेंं शुरू की गई सारी योजनाओं और विकास कार्यों को एक-एक करके बंद कर दिया। लेकिन हमने वापस सरकार मेंं आते गरीबों के हितों की सारी योजना को फिर से शुरू कर दिया है। नेता वही होता है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी जनता का ख्याल रखें।

इस बार जनता मतदान दिल से करें- नरेंद्र सिंह तोमर

इस चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने क्षेत्र की जनता से बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया के लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि हम सभी इस मंच से बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया की गारंटी लेने आए हैं और आप सभी बीजेपी प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद दिमाग और दिल दोनों से दें और उन्हें भरपूर आशीर्वाद देकर जिताए।

पवित्र माटी के स्वाभिमान मान सम्मान और ईमान का चुनाव- ज्योतिरादित्य सिंधिया

आम सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना बेटा कहते हुए कहा कि जो प्रेम यशोदा के दिल में नंदलाल के लिए था वही प्रेम मेरा ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति है और जो पिछले चुनावों में झटका बीजेपी को लगा था उन परिस्थितियों में जनता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से दूर रही इस 15 महीने की दूरी में दोनों ही एक दूसरे की अहमियत को समझ चुके हैं और इस उपचुनाव में क्षेत्र की जनता बीजेपी का ही साथ देगी तो ही उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया को जीत स्वरूप शॉल पहनाई और उन्हें बीजेपी प्रत्याशी को दुलार करते हुए अपने से तुलना करते हुए मोटा और भोला कहा साथ ही क्षेत्र की जनता से उन्हें भरपूर आशीर्वाद देने की अपील की

यह चुनाव मध्य प्रदेश को बचाने का है-बीड़ी शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि यह चुनाव मध्यप्रदेश को बचाने का चुनाव है। क्षेत्र की जनता को ताकत देने का चुनाव है यह चुनाव गरीबों के हक को बचाने का चुनाव है और बीजेपी की शिवराज सरकार गरीबों के मुद्दे को आगे बढ़ाने की सरकार है। और आतंकवाद का समर्थन करने वाली कांग्रेस को हराने का चुनाव है।

क्षेत्र की जनता बीजेपी का साथ देगी- उमा भारती

आम सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना बेटा कहते हुए कहा कि जो प्रेम यशोदा के दिल में नंदलाल के लिए था वही प्रेम मेरा ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति है और जो पिछले चुनावों में झटका बीजेपी को लगा था उन परिस्थितियों में जनता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से दूर रही इस 15 महीने की दूरी में दोनों ही एक दूसरे की अहमियत को समझ चुके हैं और इस उपचुनाव में क्षेत्र की जनता बीजेपी का ही साथ देगी तो ही उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया को जीत स्वरूप शॉल पहनाई और उन्हें बीजेपी प्रत्याशी को दुलार करते हुए अपने से तुलना करते हुए मोटा और भोला कहा साथ ही क्षेत्र की जनता से उन्हें भरपूर आशीर्वाद देने की अपील की

मैं जिंदगी भर आपका कर्जदार रहूंगा- गिर्राज दंडोतिया

मंच पर क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया ने कहा, कि 2018 के चुनाव की तरह ही आप सब मुझे आशीर्वाद दे। मैं आपका बेटा हूं, भाई हूं, चपरासी हूं, चौकीदार हूं और मै आप का सिपाही हूं। आपके समर्थन से चुनाव जीतने पर मैं जिंदगी भर आपका कर्जदार रहूंगा। और मैं आपके बीच से यही का पला बढ़ा इसी क्षेत्र का हूं। मैं तो यही रहूंगा और अगर जाएंगे तो सिर्फ बाहर वाले लौटेंगे। इस सभा में दिग्गज नेताओं के अलावा राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक शिव मंगल सिंह तोमर, प्रभारी मेघ सिंह गुर्जर जिलाध्यक्ष योगेश पाल सिंह सहित पदाधिकारी और हजारों की तादाद में क्षेत्रीय जनता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *