ग्वालियर, 30 अक्टूबर। चंबल अंचल के सबसे बड़े कमलाराजा महिला एवं बाल चिकित्सालय में शुक्रवार सुबह एक नवजात शिशु की मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण नवजात की मौत हुई है। परिजन के अनुसार डॉक्टर्स ने कुछ देर पहले ही बच्चे के स्वस्थ होने की जानकारी दी थी, फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि 10 मिनट बाद ही बच्चे की मौत की खबर आई। जब परिजनों ने इसे लेकर हंगामा किया तो वहां मौजूद स्टाफ ने प्रसूता सहित उनके परिजनों के साथ मारपीट कर दी। मामले में कंपू थाने में चिकित्सकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराया है। क्या है मामला…..

मृतक बच्चे के रिश्तेदार दरअसल दीपा राठौर नामक प्रसूता को 2 दिन पहले ही कमलाराजा अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती हुई थी। जहां उसनें एक शिशु को जन्म दिया, लेकिन कुछ समय बाद ही चिकित्सकों ने शिशु की मौत की खबर दी। मौत की खबर सुनते ही परिजन और अस्पताल स्टाफ के बीच कहासुनी हो गई। बच्चे के परिजन का आरोप है कि चिकित्सकों और स्वास्थ्य के दूसरे अमले ने प्रसूता और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट की है। घरवालों के आरोप के बाद नवजात का पोस्टमार्टम कराया गया है। दीपा का पति गुलाब सिंह भी जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *