मुरैना 27 अक्टूबर: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख करीब आ रही है। वैसे वैसे चुनावी क्षेत्रों का सियासी पारा चढ़ने लगा है। प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में दिन रात जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। इसी बीच भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंगलवार को दिमनी विधानसभा क्रमांक 7 में बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया के पक्ष में करीब आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में जनसंपर्क करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हर एक गांव के मतदाता से बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की। केंद्रीय मंत्री दिनभर जनसंपर्क के कार्यक्रमों में व्यस्त रहें इस दौरान वे बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में ग्राम सांगोली,कोलुआ ,इकहरा,मानपुर,किरायच,दिमनी,ऐसाह,कुथियाना, पीपरीपुरा पहुंचे और लोगों से बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया के लिए 3 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए आशीर्वाद मांगा और कहां कि बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया से अगर कोई भूल हुई हो तो इसे छोटा समझ कर माफ कर दीजिएगा। क्योंकि आप बड़े हैं और माफ करने से हमेशा बड़े बने रहेंगे। गिर्राज हमेशा आपके सामने छोटा ही रहेगा। इस दौरान सभी गांवों में बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया ने ग्रामीणों से जनसंपर्क किया और आगामी चुनाव में उनका स्नेह और आशीर्वाद मांगा।