मुरैना, 27 अक्टूबर। जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 7 से बीजेपी उम्मीदवार गिर्राज दंडोतिया के समर्थन में मंगलवार को मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पहुंची थी। लेकिन अंधेरे में हेलीकॉप्टर के नहीं उड़ पाने के कारण वह ज्यादा देर सभा में नहीं रुक पाई और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया की गैरमौजूदगी में ही उन्होंने सभा में उपस्थित जनता को संबोधित किया और कहां, कि बीजेपी प्रत्याशी गिरराज दंडोतिया की अनुपस्थिति में जनता जनार्दन मुझे ही प्रत्याशी समझे और अपना समर्थन दें और प्रचंड बहुमत से बीजेपी प्रत्याशी को क्षेत्र् से जिताकर भेजें।
मिस्टर बंटाधार के चक्कर में गिरी, कांग्रेस की सरकार…
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, कि जिस तरह की परिस्थितियां थी। ऐसे में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी, यह कहीं ना कहीं देव योग है। ईश्वर की लीला है। कमलनाथ अपना घर नहीं संभाल सके। अगर संभाल लेते, तो कांग्रेस की यह स्थिति नहीं बनती। उन्होंने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिए बगैर कहां कि जिस नौजवान की कमलनाथ ने इज्जत नहीं की। जिसकी वजह से कांग्रेस की सरकार बनी थी। वह नौजवान ऐसे परिवार से था। जिसने जनसंघ की नींव रखी। उस नौजवान का मजाक उड़ाया गया और जिस व्यक्ति ने 17 साल पहले प्रदेश का बंटाधार किया। कमलनाथ सरकार ने उसी की ही बात मानी। और जब सरकार गिर गई तो दोषी बीजेपी को बताया जा रहा है। कांग्रेस सरकार खुद उन्ही के विधायको ने ही गिराई है।
प्रचण्ड बहुमत से बीजेपी को जिताने की अपील…
शिवराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद से ही शिवराज सिंह ने बहुत अच्छी तरीके से सरकार चलाई है। लेकिन जो झटका इस चुनाव में बीजेपी को मिला था। इसने यह जरूर बता दिया है, कि जनता भगवान होती है नेता भगवान नहीं होता और जनता के बीच भी समझ में आ गया, कि बीजेपी के लोग अच्छे हैं। सेवा भाव से काम करते हैं। दोनों की समझ में आने के बाद अब जो रिश्ता आपस में बना है, तो अब यहा से 15-20 सालो तक चलता जाएगा। कांग्रेस के लोगों ने धारा 370 का विरोध किया। राम भगवान के अस्तित्व पर सवाल उठाए। लेकिन अब राम मंदिर निर्माण का सपना साकार हो गया है और रामराज्य का सपना भी पूरा होगा। जब प्रदेश में शिवराज की सरकार होगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना भतीजा बताते हुए उन्होंने कहा, कि मेरा भतीजा शेर की तरह गर्जना करता हुआ आया है। उसके ऊपर कमल के फूलों की बरसात कीजिए। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर को साकार किया है। उनके लिए कमल के फूलों की वर्षा कीजिए और अगर मोदी जी तक नहीं पहुंच सकते हो तो दिमनी विधानसभा प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया पर ही कमल के फूलों की जोरदार वर्षा कीजिए और प्रचंड बहुमत से बीजेपी प्रत्याशी को जीताइए।
बीजेपी है तो विकास है। और कांग्रेस है, तो विनाश है- नरेंद्र सिंह तोमर…
कार्यक्रम में पूर्व सीएम उमा भारती के जाने के बाद पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, कि कार्यकर्ताओं को कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा कमल के लिए वोट मांगे और गिर्राज दंडोतिया को विधानसभा जिताकर भेजें। मुंशीलाल जी के बाद क्षेत्र को कोई मंत्री नहीं मिला था। लेकिन शिवराज सिंह ने गिर्राज दंडोतिया को मंत्री बनाकर क्षेत्र की जनता का मान बढ़ाने का काम किया है। प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की स्थाई सरकार रहे इसके लिए हम सबको मिलकर गिर्राज दंडोतिया को जिताना पड़ेगा। दिमनी विधानसभा क्षेत्र में चारो ओर जितने भी विकास के काम दिख रहे हैं। वे सभी बीजेपी ने करवाए हैं। “क्योकि बीजेपी है, तो विकास है। और कांग्रेस है तो विनाश है।” जिस बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया ने दिमनी का विकास नही होने पर विधानसभा के लोगों के मान सम्मान के लिए अपनी विधायकी को ठुकरा दिया। उस जनता का फर्ज बनता है, कि बाकी के बचे सालों में वह गिर्राज दंडोतिया की विधायकी वापस लौटाए और उन्हें जिताकर विधानसभा पहुंचाएं।
जाने अनजाने में कोई भूल हुई हो, तो माफ करें- गिर्राज दंडोतिया…
ग्राम दिमनी में हुए इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया ने दिमनी विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन से कहां, कि अगर उनसे भूलवश कोई भी गलती हो गई हो तो लोग उन्हें माफ कर दे और उन्हें अपना स्नेह और आशीर्वाद प्रदान करें। ताकि वे क्षेत्र की जनता की सेवा कर सके। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष डॉ योगेश पाल गुप्ता, विधानसभा प्रभारी मेघ सिंह गुर्जर सहित बीजेपी के कई ग्रामीण नेता और कार्यकर्ताओ के साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूूद थे।