नई दिल्ली, 27 अक्टूबर। चुनाव आयोग ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के उपचुनाव में भाजपा की डबरा विधानसभा प्रत्याशी इमरती देवी को राजनीतिक प्रतिद्वंदी को पागल कहने और उनके परिवार की महिला सदस्यों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए नोटिस जारी किया है। आयोग ने 48 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा है। अगर इमरती देवी ने आयोग द्वारा दी गई समय-सीमा के अंदर जवाब नहीं दिया, तो फिर आयोग इस संदर्भ में उचित कार्रवाई करेगा। बगैर नाम लिए कहा था कमलनाथ को पागल….

बीते दिनों मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता इमरती देवी को ‘आइटम’ कह कर अपमानित किया था। कमलनाथ की टिप्पणी के जवाब में मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का भी एक वीडियो कांग्रेस ने वायरल किया था जिसमें इमरती देवी ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी को बिना नाम लिए पागल कहती और उनके परिवार की महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करती नजर आई थीं। यद्यपि इस वीडियो में इमरती देवी ने किसी का नाम नहीं लिया था, फिर भी माना जा रहा है कि उन्होंने यह टिप्पणी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर की थी। 

कमलनाथ को चेतावनी के बाद इमरती जवाबतलब

विवाद बढ़ जाने के बाद चुनाव आयोग ने कमलनाथ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। कमलनाथ द्वारा नोटिस का जवाब दिए जाने के बाद आयोग ने कहा कि उन्होंने भाजपा महिला प्रत्याशी के लिए आइटम जैसे शब्द का इस्तेमाल कर चुनाव प्रचार के नियमों को उल्लंघन किया है। आयोग ने कमलनाथ को हिदायत देते हुए कहा था कि किसी जनसभा को संबोधित करने के दौरान ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करें, खासकर जब आचार संहिता लागू हो। कांग्रेस ने भी इमरती देवी की शिकायत की थी, इस पर चुनाव आयोग ने इमरती देवी को निर्देश जारी किया है कि वह इस संबंध में अपना जवाब 48 घंटे के अंदर प्रस्तुत करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *