










ग्वालियर, 22 अक्टूबर। परिवार पालने के लिए e-रिक्शा चलाकर BCom कर रही लड़की पर डोरे डाल कर कंपू पुलिस थाने के TI ने उसे थाने में बुलाकर अपने चेंबर में छेड़छाड़ की। गरीब किंतु स्वाभिमानी लड़की ने समझदारी और साहस से काम लेते हुए अपनी लाज तो बचाई, साथ आशिकमजाज़ TI के विरुद्ध मामला भी दर्जा कराया। साहसी लड़की ने समझदारी के साथ अपने साथ हुए मानसिक संत्रास की इस दुर्घटना के डिजिटल प्रमाण भी जुटाए औऱ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को सौंप दिए। सेवानिवृति के समीप आयु के ठरकी TI को निलंबित कर दिया गया है।
ग्वालियर में कंपू थाना प्रभारी केएन त्रिपाठी के विरुद्ध बुधवार देर रात महिला थाना में छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। त्रिपाठी ने लड़की को अपने केबिन में बुलाकर उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ की, पीड़िता की शिकायत के अनुसार TI ने जबरिया सीने से लगाकर किस कर लिया और बलात्कार की भी कोशिश की। पीड़िता ने सूझबूझ के साथ किसी तरह स्वयं को बचाया। हालांकि उसे जाने देने के बदले में TI ने कैंसर पहाड़िया पर शाम को मिलने का वचन ले लिया। ठरकी TI के चंगुल से छूट कर लौटी लड़की ने बताया कि TI चार दिन से लगातार महिला को वाट्सएप कॉल व चैट कर मिलने बुला रहा था। घबराई पीड़िता ने एक महिला सशक्तिकरण एक्टिविस्ट व परामर्श दात्री को अपनी पीड़ा बताई। उल्लेखनीय यह भी है कि जब पीड़िता पुलिस अफसरों के पास बैठकर अपनी आपबीती सुना रही थी उस समय भी रंगीले TI का कॉल आया, पीड़िता ने स्पीकर ऑन कर सबको उनकी चर्चा सुनवा दी।
कैसे आई TI के चंगुल में
e-रिक्शा चालक पीड़िता ने बताया कि 18 अक्टूबर रविवार को कंपू पुलिस ने जेएएच के पास से एक युवक को स्कूटर पर खड़े होकर शराब पीते पकड़ा था, उसे पुलिस कंपू थाने ले गई। सूचना पाकर युवक की पत्नी थाने पहुंची तो पुलिस ने युवक को छोड़ दिया, लेकिन स्कूटर रख लिया। वह महिला, पीड़िता से परिचित थी, इसलिए पीड़िता उसे अपने e-रिक्शे पर लेकर उसके साथ थाने गई थी। उसने बताया कि थाना में कंपू TI उस पर रीझ गए, बातचीत के दौरान ही लड़की का नंबर भी लेलिया। इसके बाद उसी दिन लड़की को कॉल किया और बातों का जाल बिछाते हुए बोले–कभी भी कोई काम हो तो आ जाना। इसके बाद TI ने WhatsApp पर कॉल व चैट शुरू कर दी और लगातार चार दिन तक पीड़िता को अपने पास आने के लिए रिझाया।
लड़की के साथ e-रिक्शा पर कैंसर पहाड़िया की सैर करना चाहता था ठरकी अधिकारी पीड़िता ने ठरकी TI की नीयत भांप ली और आखिरकार बुधवार को महिला सशक्तिकरण एक्टिविस्ट सबा रहमान से संपर्क किया। सबा ने मामले की गंभीरता को समझते हुए लड़की के साथ मिलकर योजना बनाई और उसे उसे मोबाइल की रिकॉर्डिंग ऑन कर अंदर भेजा गया। सबा और उनकी टीम बाहर कुछ दूरी पर ही खड़ी रही। जैसे ही लड़की TI केएन त्रिपाठी के केबिन में पहुंची वह उसके पास आकर खड़े हो गए, पीड़िता ने बताया कि TI ने पहले उसका हाथ पकड़ा और खोंच कर सीने से लगाया, और किस कर लिया। लड़की ने विरोध किया, लेकिन TI ज्यादा ताकतवर निकला। मामले की गंभीरता समझ पीड़िता ने बुद्धि से काम लिया और कहा- केबिन में कोई भी आ सकता है। उसने कहा कि अभी जाने दो फिर कभी बुला लेना। इस पर TI से वचन लिया कि वह ई-रिक्शा से शाम कैंसर पहाड़िया पर आ जाए वहां दोनों साथ सैर करेंगे। समझदारी और बहादुरी से TI के जाल से छूटी लड़की ने महिला एक्ट्विस्ट के साथ योजना के अनुसार आगे की कार्यवाही की और TI के विरुद्ध शिकायत दर्ज हो गई।
नीचे VIDEO में सुनिये,साहसी लड़की के मुंह से आपबीती….