मुरैना 22 अक्टूबर: मध्यप्रदेश की 28 सीटो पर चुनावी बिगुल बजते ही पार्टियों की एक के बाद एक जन सभाए शुरू हो गई है,ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारको में माने जाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह,केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बाद अब सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभाओं ने बीजेपी के प्रचार में एक नई जान फूंक दी है। उन्होंने आज गुरुवार को दिमनी विधानसभा क्षेत्र के कमतरी  में बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया के पक्ष में आम सभा को संबोधित किया और कहां कि ग्वालियर चंबल की पवित्र माटी ने पूरे देश को आगाज किया है, कि जब भी सत्य की लड़ाई की शुरुआत होती है तो जीत की शुरुआत इसी माटी से होती है और इसी माटी में पला, दूध पिया ,दंगल में भाग लिया और इस दंगल से निकलकर किसानों को झंडा उठाकर जनसेवा के लिए समर्पित करने वाला आपका अपना प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया है।

कांग्रेस सरकार ने चंबल की माटी को किया,कलंकित...

2018 में कांग्रेस की सरकार चंबल की माटी के आधार पर बनी थी। क्षेत्र की जनता ने भरपूर साथ दिया था। इस ग्वालियर चंबल की माटी का मैं सदा ऋणी रहूंगा। भारत के 70 साल के इतिहास में पहली बार कांग्रेस को 18 से ज्यादा सीटें मिली थी। आपने दिमनी विधानसभा प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया और मुझे आशीर्वाद दिया था। हम सभी की अभिलाषा थी, कि क्षेत्र में प्रगति और विकास आएगा और विकास की लंबी लकीर खींचेगी। लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने भ्रष्टाचार की लकीर खींच दी। भ्रष्टाचार इतने चरम पर पहुंच गया था, कि कांग्रेस के ही कैबिनेट मंत्री ने खुद अपनी ही सरकार की शिकायत कर पत्र लिखा था, कि मध्य प्रदेश में शराब ,अवैध रेत और ट्रांसफर उद्योग चलाया जा रहा है। ऐसी सरकार जो भ्रष्टाचार की राजधानी केंद्र हमारे मध्य प्रदेश को बनाएं। ग्वालियर चंबल की माटी को कलंकित करें। ऐसी सरकार को धूल चटाने का काम किया गया है। पहले मैं और शिवराज आमने-सामने थे हम दोनों में विकास प्रगति और जनता की सेवा के लिए प्रतिस्पर्धा थी। लेकिन अब हम दोनों साथ हैं और एक हैं। साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ मिलकर ग्वालियर चंबल का परचम पूरे प्रदेश में लहराने के लिए हम तीनो एक साथ है। मुझे कुर्सी व पद का लोभ नहीं है। मेरे दिल में एक ही तमन्ना है,कि ग्वालियर चम्बल की जनता के दिल में छोटा सा स्थान मिल जाए। तो मैं अपने आप को सफल मानूंगा। मैं आपका हूं ,आपका था और जिंदगी की आखिरी सांस तक आपका ही रहूंगा।

बीजेपी प्रत्याशी का झलका का दर्द, मंच पर हुए भावुक…

बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया ने कहा ,कि मैं अपने क्षेत्र की जनता के दुख सुख में हमेशा उनके साथ खड़ा रहा हूं। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी सिर्फ चुनावी मौसम में ही दिखते हैं। बाकी 4 साल तक वह गायब रहते हैं। आम सभा में  मंच पर भाषण देते हुए  एक समय ऐसा भी आया जब बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू छलकने लगे। उनका का कहना था,कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के गुंडों ने मेरी गाड़ी रोककर मुझे घेरने की कोशिश की। हर गांव के 4-5 शराबी विरोध करने के लिए खड़े कर दिए हैं। लेकिन मैं हिम्मत नहीं हारूँगा। अगर कांग्रेस प्रत्याशी ने गांव के 4-5 शराबी मेरे विरोध के लिए खड़े कर दिए हैं ,तो बाकी के भले लोग तो मेरे साथ हैं और मैं उनके साथ हूं..। इन गुंडों को गुंडागर्दी कर लेने दो। क्योंकि बिना पद के सेवा होती है और मैंने 20 साल से ज्यादा समय से लोगों की सेवा की है लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी ने आज तक क्षेत्र में कुछ नहीं किया है। हमारे पास ना शराब है ना गुंडागर्दी है हम तो क्षेत्र की जनता के व्यवहार और आशीर्वाद के बल पर जीते हैं। और इस चुनाव में भी जीतेंगे। 

कमलनाथ को चंबल की जनता सिखाएगी सबक…

दिमनी से बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया ने… डबरा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अभद्र टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा, कि यह हरकत अगर कमलनाथ ने चंबल क्षेत्र के दिमनी और अंबाह में की होती, तो जनता उन्हें बढ़िया सबक सिखाती। तो वही दिग्विजय सिंह पर व्यंग कसते हुए उन्होंने कहा ,कि उन्हें शर्म आनी चाहिए ,कि उन्होंने बुढ़ापे में शादी कर ली। प्रदेश की जनता जानती है,कि यही उनका चरित्र है। प्रदेश की जनता चुनाव में इनको सबक सिखाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *