ग्वालियर, 18 अक्टूबर। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भाषा का स्तर दिनोंदिन ओछा होता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने डबरा में आयोजित एक आमसभा में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी एवं कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को “आइटम” कह डाला। ज्ञातव्य है कि इससे पहले कांग्रेस के ही अजय सिंह भी इमरती देवी के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर चुके हैं। कमलनाथ के बिगड़े बोलों पर प्रतिक्रिया में भाजपा प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने कमलनाथ को चुनौती दी है कि इसी तरह की शब्दावली वह सोनिया और प्रियंका गांधी के लिए भी करके दिखाएं।
इमरती के लिए बोले कमलनाथ-‘क्या आइटम है’
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डबरा में आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी एवं कैबिनेट मंत्री इमरती देवी के बारे में कहा कि “आप तो उसे मुझसे ज्यादा पहचानते हैं, आपको मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, ये क्या आइटम है। कमलनाथ ने जनता की तरफ देखा, ठठा कर हंसे, और फिर दोहराया, ‘ये क्या आइटम है’।
अजय सिंह ने इमरती देवी को कहा था, जनता इसकी “जलेबी बना देगी”
कमलनाथ से पहले कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी के बारे में कहा था कि “मैं कमलनाथ जी के संग कई जगह पर जनसभा करके आया हूं, लेकिन आज डबरा में जो जनसभा देखी वैसे मैंने कहीं नहीं देखी और मुझे पूरा विश्वास है कि जनता आने वाले 3 नवंबर को इमरती देवी को जलेबी बना देगी। गौरतलब है कि एक बार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी अपनी ही पार्टी की सांसद मीनाक्षी नटराजन को सार्वजनिक रूप से ‘टंच माल’ कह चुके हैं।
भाजपा की प्रतिक्रिया-सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के लिए भी बोलें ऐसे ही बोल
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने घटिया मानसिकता का प्रदर्शन किया है। उनमें हिम्मत है तो सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के लिए इसी तरह के विचार प्रकट करें।