जबलपुर, 18 अक्टूबर। मध्यप्रदेश में जबलपुर के धन्वंतरि नगर से बीते गुरुवार की शाम किडनेप 13 साल के बच्चे की अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी है। बच्चे का शव पनागर थाना क्षेत्र के बिछुआ गांव से गुजरी बड़ी नहर में मिला। ज्ञातव्य है कि अपहरणकर्ताओं ने 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी, और पुलिस तीन दिन बीत जाने के बाद भी अपहरणकर्ताओं को पकड़ नहीं पाई। चिप्स-बिस्किट लेने गए इकलौते बेटे का अपहरण, तीन दिन बाद लौटी लाश….  

जबलपुर में गुरुवार 15 अक्टूबर की शाम किराना व्यापारी का 13 वर्षीय इकलौता बेटा गुरुवार शाम को अपनी मां से पास की दुकान से चिप्स-बिस्किट लाने की जिद कर रहा था। मां ने 50 रुपए देकर जल्दी घर आने को कहा था, लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मां के मोबाइल फोन पर अज्ञात लोगों का धमकी भरा फोन आया। फोन करने वालों ने बताया कि बेटे का अपहरण कर लिया है, बेटा चाहिये तो 2 करोड़ दे जाओ। फोन के बाद बच्चे के परिजनों ने धनवंतरी थाने में पहुंचकर सूचना दी।

अपहरण के साथ ही हत्या की, फिर भी मांगते रहे फिरौती

रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पनागर के बिछुआ गांव की नहर में एक बच्चे का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव अपहृत बच्चे का है। पुलिस की फोरेंसिक टीम का अनुमान है कि शव तीन दिन पुराना है इसका मतलब है कि अपहरणकर्ताओं ने गुरुवार को ही बच्चे की हत्या कर दी थी, और फिरौती वसूल करने की साजिश कर रहे थे। पुलिस ने मामले में शंका के घेरे में आए पिता के परिचित को गिरफ्तार किया है। बच्चे की मौत की जानकारी मिलने के बाद धन्वतरि नगर में शोक छा गया है, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

दरवाजे पर टकटकी लगाए बैठी रही मां, अपहरणकर्ता लगातर मांगते रहे 2 करोड़

जानकारी के मुताबिक अपहरणकर्ता बार-बार फोन लगाकर बच्चे के माता-पिता से 2 करोड़ रुपए देने की बात कहते रहे। माता-पिता ने कहा कि उनके पास दो करोड़ रुपए नहीं हैं, आपको किसी ने गलत जानकारी दी है। इस पर अपहरणकर्ताओं ने कुछ रियायत करने की भी बात कही, लेकिन रुपये लेकर ही बच्चे को छोड़ने के लिए अड़े रहे। बच्चे के अपरहण के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल था। बेटे के घर आने का रास्ता देखते हुए परिजनों के आंसू नहीं रुक रहे थे, मां दरवाजे पर टकटकी लगाए इकलौते बेटे का इंतजार करती रह गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *