



ग्वालियर, 18 अक्टूबर। जिले में डबरा के सिमरिया ताल इलाके में हुए एक सड़क हादसे में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया है। ज्ञातव्य है कि हादसे में घायल हुए दोनों पूर्व मंत्री डबरा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में शिरकत करने जा रहे थे। पूर्व मंत्री बालेंद्र शुक्ला ने बताया कि राहगीर को बचाने के फेर में उनकी इनोवा गाड़ी डिवाइडर पर चल गई थी जिसके कारण यह हादसा पेश आया। ग्रामीणों को बचाने में डिवाइडर पर चढ़ गई कार….
सूत्रों के अनुसार पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव और पूर्व मंत्री बालेंद्र शुक्ला कांग्रेस नेता राम सिंह चौहान के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस क् प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की सभा में शामिल होने डबरा जा रहे थे, तभी सिमरिया टेकरी के पास अचानक कुछ ग्रामीण सामने आ गए। वाहन चालक ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो कार डिवाइडर पर चढ़कर एक और झुक गई जिससे कार में पीछे की तरफ बैठे पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव लहूलुहान हो गए। उनके चेहरे और आंख के ऊपर चोट आई है। जबकि पूर्व मंत्री बालेंद्र शुक्ला के पैर और राम सिंह चौहान के जबड़े में चोट आई है।