बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया के लिए जनता का मांगा समर्थन
मुरैना, 15 अक्टूबर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को मुरैना पहुंचे थे। यहां उन्होंने जौरा में चुनावी सभा लेने के बाद, दिमनी विधानसभा क्षेत्र के जिगनी गांव में बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया के समर्थन में एक विशाल आम सभा को संबोधित किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पूर्व मंत्री संजय पाठक भी पहुंचे थे। दिमनी विधानसभा क्षेत्र में हुई इस चुनावी आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह कोई आम साधारण चुनाव नहीं है। इस चुनाव में प्रदेश का भाग्य और भविष्य तय होना है। ऐसे में हम सब मिलकर क्षेत्र में के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और आप भी बीजेपी को वोट देने में कोई कसर नहीं छोड़िएगा।
कांग्रेस सरकार ने पहले दिन से ही दिया था, जनता को धोखा…
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कि कांग्रेस सरकार ने पहले दिन से ही जनता को धोखा दीया। क्योंकि मुख्यमंत्री किसी और को बनना था, लेकिन बना किसी और को दिया। कांग्रेस ने अपने एक भी वादे को पूरा नहीं किया और मध्य प्रदेश के बल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था। विकास के लिए कोई बजट नहीं था। जब किसानों को धोखा दिया तभी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें समझाया था। लेकिन इन्होंने उल्टे ही सिंधिया जी को चुनौती दे दी। जिसके बाद सिंधिया के साथ दिमनी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया ने भी ऐसी बेईमान और भ्रष्टाचारी सरकार में नहीं रहने का फैसला लिया और इस्तीफा पटक कर वापस अपने क्षेत्र की जनता की सेवा में निकल पड़े। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मुझे नंगे भूखे परिवार का कहते हैं। हां मैं नंगा भूखा हूं और इसी नंगे भूखे ने वापस सरकार में आते ही किसानों को 0% ब्याज पर कर्जा देना शुरू कर दिया है। साथ ही वह सारी योजनाएं इस नंगे भूखे ने शुरु करवा दी हैं, जिन्हें तुम जैसे उद्योगपति ने बंद कर दिया था।
बीजेपी की जीत से क्षेत्र की बदलेगी तस्वीर…
क्षेत्र की जनता को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संबोधित करते हुए कहा, कि यह चुनाव मध्यप्रदेश की दिशा तय करने वाला चुनाव है। यह चुनाव मुरैना में विकास की धारा बहाने के लिए हो रहा है। अभी तक कांग्रेस लूटो खाओ की राजनीति पर काम करती रही। जिससे नाराज होकर दिमनी विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में इस्तीफा दिया। जिसके कारण शिवराज सिंह की मध्यप्रदेश में सरकार बनी। इस चुनाव में क्षेत्र की जनता का एक वोट नरेंद्र सिंह तोमर की ताकत बढ़ाने वाला सिद्ध होगा। तो वही शिवराज सरकार को स्थाई बनाएगा और नरेंद्र मोदी की ताकत को भी बढ़ाएगा। इसलिए बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया को दिमनी विधानसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद जरूरी है। जिससे जीतकर गिर्राज दंडोतिया विधानसभा में जाएंगे और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में काम करेंगे। ताकि शिवराज सिंह का नेतृत्व में दिमनी विकास करेगा। मुरैना विकास करेगा और पूरे चंबल की तस्वीर और तकदीर भी बदलेगी।
मैं आपका हूं और आपका रहूंगा…
दिमनी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया ने क्षेत्र की जनता से उपचुनाव में समर्थन मांगा और कहा कि क्षेत्र के विकास और जनता के विश्वास को जिंदा रखने के लिए उन्होंने अपने पद को छोड़ा है और वे इस क्षेत्र के बेटे, भाई, दोस्त हैं। आपके गांव, गली, मोहल्ले आपके बीच से है और वे हमेशा क्षेत्र की जनता के हैं और हमेशा रहेंगे।