ग्वालियर, 15 अक्टूबर। ग्वालियर-पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.सतीश सिंह सिकरवार ने मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक पत्र लिख कर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पुलिस थाना प्रभारियोंपर भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के प्रभाव में काम करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.सिकरवार ने इन थाना प्रभारियों के तत्काल स्थानांतरण की मांग की है।
डा. सीतीश सिंह सिकारवार–मुरार व झांसी रोड़ पुलिश थानों के प्रभारियों का हो स्थानांतरण
ग्वालियर-पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.सतीश सिकरवार ने मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखे पत्र में शंका जताई है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के मुरार व झांसी रोड़ थानों के रहते ग्वालियर-पूर्व में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराया जाना संभव नहीं हैं। डॉ.सिकरवार ने आरोप लगाया है कि इन थानों के प्रभारी अजय पंवार और पंकज त्यागी भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल के इशारे पर काम कर रहे हैं।
दो थाना प्रभारियों के रहते नहीं हो सकेगा निष्पक्ष चुनाव, भेजे जाएं जिले से बाहर
डॉ. सिकरवार के अनुसार ये दोनों अधिकारी क्षेत्रीय लोगों को भाजपा का समर्थन करने के लिए दबाव बना रहे हैं। ज्ञातव्य है डॉ.सिकरावार ने पत्र में मांग की है कि मुरार पुलिस थाने में टीआई अजय पंवार और झांसी रोड़ पुलिस थाने में पंकज त्यागी शासकीय सेवक होने के बाद भी भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं, इसलिए इनकी पदस्थापना जिले के बाहर की जाए ताकि चुनाव निष्पक्ष संपन्न हो सकें।