भाजपा से कांग्रेस में आए डॉ.सतीश सिकर्वार ने भी कांग्रेस के टिकट पर ग्वालियर पूर्व से भरा नामांकन

ग्वालियर 12 अक्टूबर। ग्वालियर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रद्युम्नसिंह तोमर ने आज जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले भाजपा प्रत्याशी प्रधुम्न तोमर ने कोटेश्र्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की औप आशीर्वाद लिया। इसके बाद राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित छत्री पर कार्यक्रम में पहुंचे और अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,सासद ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह का आशीर्वाद लिया। ततपश्चात भाजपा प्रत्याशी प्रधुम्न तोमर ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की छत्री पर श्रद्धाजंलि अर्पित की।

ग्वालियर 15 विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न  तोमर सोमवार को कोटेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर समर्थकों के विशाल  काफिले के साथ नामांकन भरने के लिए निकले। वह विशाल काफिले के साथ पद यात्रा करके निकाले औत्र क्षेत्रीय लोगों से आशीर्वाद लिया। यह काफिला मंदिर से शुरू होकर घासमंडी चौराहा, किलागेट से होकर हजीरा पहुंचे। इसके बाद हजीरा चौराहा पहुंचा जहां से सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचें और कलेक्ट्रेट में रिटर्निंग आफिसर के सामने नामांकन पत्र भरा। नामांकन भरने गए ग्वालियर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी प्रधुम्न तोमर के साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, अशोक शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा और कई भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

सतीश सिकरवार ने भी भरा नामांकन

भाजपा से कांग्रेस में आए ग्वालियर पूर्व प्रत्याशी डॉ.सतीश सिकरवार ने भी सोमवार को ही नामांकन दाखिल किया। ज्ञतव्य है कि डॉ.सिकरवार 2019 में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर ग्वालियर पूर्व से ही तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल से नजदीकी मुकाबले में हार गए थे। इस बार मुन्नालाल गोयल ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में आए और पार्टी ने उन्हें ग्वालियर पूर्व से अपना उम्मीदवार घोषित किया। इससे नाराज डॉ.सतीश ने कमलनाथ के साथ हाथ थाम लिया और कांग्रेस ने उन्हे उसी सीट से टिकट दे दिया जाहं डॉ. 2019 में मुन्नालाल गोयल से हारे थे।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *