सागर, 10 अक्टूबर। सागर जिले में देवरी पुलिस थाने के प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर ने फोरलेन पर वाहनों की चेकिंग के नाम पर रेत के वाहनों से अवैध वसूली शुरू कर दी। जबकि वाहनों के मालिक रेत की रायल्टी के पारगमन कागजात दिखा रहे थे। जब PSI किसी भी वाहन चालक के समझाने और अनुनय विनय करने पर भी नहीं माने तो एक वाहन स्वामी ने वहीं से सागर के पुलिस अधीक्षक को फोन कर दिया। सारा मामला समझते ही पुलिस अधीक्षक ने PSI को फोन पर ही निलंबित कर पुलिस मुख्यालय रवाना होने के आदेश दे दिया। रॉयल्टी दिखाने वर भी नहीं मान रहा था PSI…….

सागर के देवरी पुलिस थाने में तैनात PSI विवेक शर्मा  किसी वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश के बिना रेत से भरे  वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। एक डंपर चालक से 50 हजार रुपये तक की मांग हुई तो उसने त्रस्त होकर सीधा पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह को फोन लगा दिया। पुलिस अधीक्षक ने सारा मामला समझने के बाद वाहन मालिक से PSI से बात करना को कहा। पहले तो PSI शर्मा ने बात करने से मना कर दिया, किंतु जब सुनाई दिया कि पुलिस उसे निलंबित कर रहे हैं, तो वह फोन पर सफाई देने का प्रयास करने लगा, किंतु पुलिस अधीक्षक ने PSI को फोन पर ही निलंबित करते हुए वहां से तत्काल रवाना होने का आदेश दिया।

पुलिस अधीक्षक बोले–तत्काल रवाना नहीं हुए तो 151 में होगे गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक PSI विवेक शर्मा  देवरी से 10 किलोमीटर दूर डोंगर सलैया रोड पर रेत वाहनों से वाले से ओवरलोड के बहाने 50 हजार रुपयों की मांग कर रहे थे, जबकि सब रेत परिवहन के वैध कागजात दिखा कर PSI से अनुनय विनय कर रहे थे। इस बात की शिकायत मौके से ही रेत व्यापारी हरेंद्र नेमा ने सागर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह से कर दी। कुछ लोगो ने वाकए के वीडियो भी बना कर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह को भेजे। अपने PSI की हरकत से  नाराज  पुलिस

अधीक्षक ने उसे  तत्काल निलंबित करते हुए 5 मिनट में जगह छोड़ने का आदेश  दिया। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि यदि उन्होंने 5 मिनट PSI वहां से रवाना नहीं हुए तो धारा 151 में गिरफ्तार भी करवा देंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *