मुरैना, 10 अक्टूबर। जिले की दिमनी विधानसभा सीट क्रमांक 07 पर बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने को लेकर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवो में एक के बाद एक कई सभाएं की गई है। इन सभी सभाओ को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया को जिताने के लिए ग्रामीण मतदाताओं से अपील की। शनिवार को तय कार्यक्रम के अनुसार सिंहपुर,भानपुरा,सुनावली पलना, जल का नगरा और थरा में चुनावी सभाए की जानी थी। लेकिन भानपुरा में किन्ही कारणों से सभा को स्थगित किया गया और इसे किशुनपुरा में किया गया। पांच जगहों पर हुई इस चुनावी सभाओं में सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे हुए थे। तो वही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा दिमनी विधानसभा के प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया, पूर्व मंत्री मुंशीलाल खटीक, पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर सहित कई ग्रामीण क्षेत्र के बीजेपी नेता मौजूद थे।

विधायकी नहीं छोड़ते तो नहीं बनती बीजेपी सरकार…
दिमनी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार गिर्राज दंडोतिया ने चुनावी सभा में, क्षेत्र की जनता की एक सेवक के रूप में सेवा करने का संकल्प लिया। तो वही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहां, कि जितना विकास बीजेपी ने किया है। उतना कांग्रेस ने 50 सालों में नहीं किया। अब यह नैतिकता और जिम्मेदारी आपकी है। कि जिस गिर्राज दंडोतिया ने क्षेत्र के मान, सम्मान और विकास के लिए एक झटके में विधायकी से इस्तीफा दे दिया। जिसके कारण प्रदेश में बीजेपी सरकार बनी। इसका श्रेय गिर्राज दंडोतिया को जाता है। जनता के लिए अगर वे अपनी विधायकी को नहीं छोड़ते, तो यह संभव नहीं था, कि प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बनते हैं। अब यह बीजेपी का फर्ज बनता है, कि वह गिर्राज दंडोतिया को दिमनी विधानसभा क्षेत्र से जिताकर वापस उनकी विधायकी उन्हें दिलवाए और प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनवाएं।