ग्वालियर, 02 अक्टूबर। शहर में कैंसर पहाड़िया से सटे जंगलों में कृष्ण-तेंदुए (ब्लैक-पेंथर) की चहल-कदमी CCTV कैमरे में अभिलिखित हुई है। दरअसल शुक्रवार को विजयनगर में रहने वाले मल्होत्रा परिवार के डुप्लेक्स में लगे कैमरे के फुटेज चेक किए गए तो पता चला कि बुधवार-गुरुवार की रात में कृष्ण-तेंदुआ आमखो पहाड़िया और कैंसर पहाड़िया से सटे जंगलों में घूमा है।
फुटेज के आधार पर वन विभाग की टीम ने वन्यप्रणी विशेषज्ञ बाथम के निर्देशन में तलाश की तो तेंदुए के पक-मार्क भी मिल गए। पगमार्क की मेजरमेंट्स के आधार पर वन विभाग ने इनके तेंदुए के ही होने की पुष्टि की है। वन विभाग ने इस संबंध में सुबह की सैर करने वालों के सावधान रहने की चेतावनी भी दी है। वन विभाग ने इलाके में निगरानी की भी व्यवस्था की है ताकि तेंदुए पर निगाह रखी जा सके, और वह किसी इंसान या जानवर को अपना शिकार न बना सके।