सांकेतिक फोटो

मुरैना 29 सितंबर: जिले की दिमनी विधानसभा को एक और सौगात मिली है जिसके तहत करीब एक करोड़ रुपए की लागत से 5 MVA ट्रांसफार्मर 33/11kv उप केंद्र पर अतिरिक्त रखा जाएगा। ताकि क्षेत्र के ग्रामीणों को वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सके । दरअसल विधानसभा क्षेत्र दिमनी में थरा डीसी के अंतर्गत ओवरलोड की बहुत ज्यादा समस्या देखने को मिल रही थी। कई बार  क्षेत्र के ग्रामीणों ने  प्रदेश के  कृषि राज्य मंत्री  गिर्राज दंडोतिया से अपनी  समस्या  के निदान के लिए कहा था। जिस पर प्रदेश के ऊर्जावान कृषि राज्य मंत्री के अथक प्रयासों के चलते क्षेत्र को लगभग एक करोड़ की लागत से 5 MVA ट्रांसफार्मर 33/11 केवी उपकेंद्र पर अतिरिक्त रखा जाएगा। जिसका भूमि पूजन मंत्री जी ने ग्रामीणो के साथ मिलकर किया है । उपकेंद्र पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रख जाने से क्षेत्रीय ग्रामीणों को वोल्टेज अप डाउन की समस्या से निजात मिलेगी। जिसका सीधा लाभ  दिमनी विधानसभा के अंतर्गत कई गाँवो को मिलेगा।

इन गांवों को मिलेगा लाभ…

जिन गांव को लाभ मिलेगा उसमें थरा, सेंथरा, नावली, कुकथरी, पलना, भौनपुरा,  जल का नगरा, सुनावली, धनसुला, रूपहटी, नंदौलपुरा, सारसी, अमरपुरा, लंगड़िया, गीलापुर सहित आदि क्षेत्र शामिल है। उपकेंद्र के भूमि पूजन कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता गयाराम सिंह तोमर ,ज़िला उपाध्यक्ष गणेश सिंह तोमर , थरा मंडल अध्यक्ष ब्रजमोहन सिंह तोमर, सिहोनिया मंडल अध्य्क्ष अशोक सिंह तोमर , विजय सिंह नेताजी , दमदार सिंह तोमर ,सरपंच नरेश सिंह तोमर नावली,  पप्पू सिंह तोमर सहित अन्य सम्मानीय कार्यकर्ता गण एवं आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *