मुरैना, 25 सितंबर। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को इंडो इजरायल के सहयोग से 9 करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल का शिलान्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद प्रसंस्करण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) भारत सिंह कुशवाह ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के किसान कल्याण एवं कृषि विकास राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया सहित पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर,पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसाना सहित कई नेता और अधिकारी गण मौजूद थे।

चंबल में कृषि क्षेत्र में आएगी नई क्रांति- नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुरैना, भिंड, शिवपुरी और श्योपुर जिले को भी जल्द राष्ट्रीय बागवानी मिशन में जोड़ा जायेगा। क्योंकि यह चारों जिले राष्ट्रीय बागवानी मिशन से नहीं जुड़े थे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बागवानी उत्कृष्टता केंद्र का निर्माण पूरा होने पर मुरैना सहित चंबल में कृषि के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी और हर साल 2 हजार किसान आधुनिक उद्यानिकी फसलों का प्रशिक्षण लेकर अपने आप स्वाबलंबी बनेंगे। नूरावाद में बनाये जा रहे सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फाॅर बेजीटेबल चंबल क्षेत्र के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। 

किसानों के जीवन में आएगा बदलाव

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश में मुरैना कि अकेला ऐसा जिला है जहां बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत सब्जियों के लिये उत्कृष्टता केन्द्र  स्थापित होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिये यह उद्यानिकी उत्कृष्टता केन्द्र किसानों के जीवन में बदलाव लायेगा। 

अंचल के लोग विदेशों की तर्ज पर करेंगे आधुनिक खेती- गिर्राज दंडोतिया

प्रदेश के किसान कल्याण और कृषि विकास राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया ने कहा, कि यह खुशी को मौका है कि चंबल अंचल के मुरैना जिले के शासकीय प्रक्षेत्र नूरावाद में इजराइल के सहयोग से बागवानी उत्कृष्टता केन्द्र का शिलान्यास हो रहा है। इस केन्द्र के बन जाने से इस अंचल के लोग इजरााइल पैटर्न पर आधुनिक खेती करके अपने आप में उन्नत होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *