मुरैना, 25 सितंबर। सबलगढ़ कस्बा में सर्राफा व्यवसायी दीपक सोनी पर हमला कर 30 लाख रुपए की लूट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन दिन पहले मंगलवार को हुई इस लूट की वारदात ने पूरे कस्बे में हड़कंप मचा रखा है। व्यापारियोंं के आक्रोश का इस बात सेे अंदाजा लगाया जा सकता है। वारदात वाले दिन से लेकर अभी तक व्यापारी आरोपियों को पकड़ने के लिए धरना और ज्ञापन दे रहे हैं। साथ ही सराफा बाजार के साथ साथ अन्य बाजारों को भी बंद रखा जा रहा है, ऐसे में गुरुवार को तो पूरा सबलगढ़ ही लगभग बंद रहा।
गिरफ्तारी नहीं होने तक सर्राफा बाजार रहेगा बंद
जिसके बाद प्रशासन के हाथ पांव फूलना लाजमी था। जिसके बाद प्रशासन ने व्यापारियों से बातचीत कर बाजारों को खुलवाया है। लेकिन व्यापारी संगठन आरोपियों को पकड़ने की जिद पर अड़े हुए हैं। ऐसे में प्रशासन लूट कांड के आरोपियों को 72 घंटे में गिरफ्तार करने का दम भर रही है। हालांकि पुलिस प्रशासन की समझाईश के बाद व्यापारियोंं ने सभी बाजार तो खोल दिए हैं। लेकिन सर्राफा व्यवसायी अपने बाजारों को तब तक बंद रखेंगे, जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है।
क्या था पूरा मामला…
22 सितंबर मंगलवार को सबलगढ़ में कृष्णा ज्वैलर्स के मालिक दीपक सोनी शाम 7 बजे अपने प्रतिष्ठान को बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। उनके बाइक के हैंडल पर दो बैग लटके थे जिनमें 30 लाख रुपए कीमत के सोने के जेवरात रखे थे। सराफा व्यवसायी दीपक, कृष्णा पैलेस के सामने पहुंचे ही थे, तभी वहां घात लगाए खड़े तीन बदमाशों ने उनकी बाइक को रोका और बैग छीनने का प्रयास किया। बदमाशों ने बैग छीनने के इरादे से चार फायर किए। जिसमें 1 गोली दीपक सोनी के हाथ में लग गई। जिसके बाद बदमाश जेवरात से भरे बैग लूटकर भाग गए। बाद में घायल सर्राफा व्यापारी दीपक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया ।