काठमांडू । नेपाल में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। नेपाल के तनहुं जिले में नदी में मर्सयांगदी नदी में अचानक बस गिर गई। बताया गया कि यह बस यूपी नंबर की थी, इसमें 40 यात्री सवार थे। अभी तक 14 लोगों के शव बरामद हुए हैं।
जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पर पड़ी है। घटना के बाद से सोशल मीडिया यूजर लगातार नेपाल की सड़क हादसे का वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं और लोगों के सुरक्षित होने की कामना कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नेपाल की सेना मौके पर पहुंच गई है। नेपाल की सेना द्वारा राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है। पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार सुबह 11.30 बजे हुई। ज्ञात हो कि पोखरा नेपाल का टूरिस्ट स्थान है। नेपाल घूमने के लिए आने वाले लोग पोखरा जरूर आते हैं। बताया जा रहा है कि सभी 40 लोग घूमने के सिलसिले में नेपाल आए थे। वहीं, गाड़ी उत्तर प्रदेश की है। माना जा रहा है कि बस में सवार लोग भी यूपी के रहने वाले हो सकते है। इधर, उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त के अनुसार, नेपाल में हुई घटना के संबंध में, हम यह पता लगाने के लिए संपर्क स्थापित कर रहे हैं कि क्या राज्य से कोई इसमें शामिल है या नहीं।