मुरैना 23 सितम्बर। प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया अंबाह मे कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत श्रम विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम “आपका संबल, आपकी सरकार कार्यक्रम” में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता राशि वितरण किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ तरूण भटनागर, एसडीएम अंबाह, जनपद सीईओ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। मौके पर राज्यमंत्री डण्डोतिया ने संबल योजना हितग्राहियों को 4-4 लाख रूपये के चैक दिए। “आपका संबल, आपकी सरकार’’ आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर संबोधित करते हुए कृषि राज्यमंत्री गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि संबल योजना सबसे बड़ी योजना है। प्रदेश सरकार ने आपका हक आपको देने के लिये इस योजना को बनाया है। इसके अलावा भी सरकार के द्वारा आयुष्मान योजना, गरीब बच्चों के स्कूल, काॅलेजों की फीस, लड़की की शादी के लिये कन्यादान योजना, गरीबो के लिये मकान देने सहित अन्य कई योजनायें संचालित की जा रही है। यह राशि गरीबो के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।
राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया ने हितग्राहियों को अनुग्रह राशि के चैको का किया वितरण
3 हजार 385 लोगो को 36 करोड़ 41 लाख 10 हजार रूपये की सहायता वितरित
गरीब कल्याण सप्ताह के दौरान आज भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 हजार 700 संबल के हितग्राहियों के खातों में 80 करोड़ रूपये की राशि डाली है। तो वही मुरैना जिले में भी 182 लोंगो के खातों में 3 करोड़ 94 लाख रूपये की राशि डाली गई है। इस योजना के तहत जिले में अभी तक 3 हजार 385 लोंगो को 36 करोड़ 41 लाख 10 हजार रूपये की सहायता राशि वितरित की गई है।