भिंड/गोहद, 13 सितंबर। भिंड जिले की गोहद विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद संध्या राय ने गोहद विधानसभा क्षेत्र में करोड़ो की विकास परियोजनाएं लोकार्पित कीं। वाह रे कमलनाथ तेरा अजब खेल, छछूंदर के सिर में चमेली का तेल.…
गोहद के इटाली गेट ग्राउंड में भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने भिंड-गोहद समेत अंचल औऱ प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है। कांग्रेस ने चुनाव में सिंधिया जी के नाम पर वोट लिये और सीएम कमलनाथ को बना दिया। शिवराज ने मजाकिया लहजे में तंज कसते हुए कहा-वाह री सोनिया गांधी, दूल्हा किसी को बताया, फेरे किसी और के पड़े और मंगल गीत किसी और के लिए गाए गए। छछूंदर के सिर में चमेली का तेल, वाह रे कमलनाथ तेरा खेल।
कांग्रेस ने धोखा दिया, हम सुधारेंगे उनकी गड़बड़ियां
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गोहद में दोहराया कि कमलनाथ ने आपके साथध धोखा किया है। उनकी सरकार ने किसानों की फसल के बीमा का पैसा जमा नहीं कराया, अब मुझसे सहकारिता विभाग पैसा मांग रहा है। फसल बीमा में गड़बड़ी कमलनाथ सरकार ने की, बहनो के मुंह से लड्डू छीनकर कांग्रस सरकार खा गई और तो और बच्चों के 25 हजार भी खा गए। आप चिंता न करें हम दोनों योजनाओं के पैसे फिर से देना प्रारम्भ कर देंगे।
शिवराज ने भरोसा दिलाया के प्रदेश में गरीव की थाली कभी खाली नहीं रहेगी। सितंबर की 17 तारीख से सभी गरीबों को 1 रुपये में अन्न मिलेगा। उन्होंने घोषणा की कि पुलिस की भर्ती इसी वर्ष की जायेगी, और मालनपुर में नए उद्योग लगेंगे।
कांग्रेस में थी बड़ा भाई और छोटा भाई की जोड़ी, एक मुखौटा दूसरे के हाथ में डोरी
भिण्ड जिले के गोहद विधानसभा में करोड़ो की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण के दौरान चिर-परिचित अंदाज में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा-मेरी आन-बान और शान भिंड जिले की जनता है, अभी यह युवा अपनी कहानी सुना रहा था इसके ऊपर से एक साया उठ गया था और गोहद की जनता के सामने इनकी माँ झोली फैलाई थी।
मेरे पूर्वज किसानी से सम्बंधित थे वह रथेर गांव में पाटिल होते थे। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि गोहद की जनता के साथ खड़ा रहूंगा। सिंधिया परिवार आपकी प्रगति और विकास के लिए हर समय तैयार है । कमलनाथ कहते थे कि किसान का कर्जा माफ कर देंगे, लेकिन जनता के साथ छलावा किया। कांग्रेस के कमलनाथ और दिग्विजय सिंह गद्दार हैं बेरोजगार युवको 60 हजार भत्ता देने की बात कहते थे, 51 हजार बेटियों की शादी में देने की बात कहते थे, लेकिन निकले।
सिंधिया ने कहा कमलनाथ की तिजोरी की चाबी है, लेकिन शिवराज सिंह की दिल की चाबी है, और तालियों की गड़गड़ाहट से खुल जाती है। सिंधिया ने तंज कसा-एक मुख्यमंत्री का मुखौठा का था और एक रस्सी पीछे से खींचता था।
सिंधिया ने लहार विधायाक डॉ.गोविंद सिंह की नदी बचाओ पदयात्रा पर भी व्यंग किया। उन्होने कहा कि कांग्रेस के जो नेता अवैध उत्खनन करते रहे अव वह कि चिल्ला रहे है नदी बचाओ और देश-विदेश से लोगों का मज़मा जोड़ा जा रहा है।