कथित भाजपा नेता और मंत्री का ऑडियो वायरल, उप चुनाव में हालत खराब होने का दावा
अतिथि शिक्षकों की नाराजगी को बताया वजह
ग्वालियर, 11 सितंबर। उप चुनाव को लेकर अब लोग अपनी नाराजगी को जाहिर करने के लिए ऑडियो-वीडियो वायरल करने के काम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। एक ऐसा ही ऑडियो सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि दूसरी तरफ मंत्री गोपाल भार्गव हैं। फोन करने वाला खुद को चंबल संभाग का भाजपा नेता वीरेंद्र शुक्ला बता रहा है। कथित वीरेंद्र खासतौर पर अतिथि शिक्षकों की नाराजगी को प्रचारित कर रहा है। वह दावा कर रहा है कि उपचुनाव में पार्टी की हार इन अतिथि शिक्षकों की वजह से सुनिश्चित है।
फोन करने वाला अपने आप को ग्वालियर चंबल संभाग का संघ और भाजपा से जुड़ा कार्यकर्ता होने का दावा कर रहा है। हालांकि दूसरी तरफ कथित तौर पर जिन्हें मंत्री गोपाल भार्गव बताया जा रहा है, वह कोई बात नहीं कर रहे हैं, सिर्फ हां- हूं कर रहे हैं। लिहाजा ऑडियो की को शरारतन और साजिशन वायरल कर इसे पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है। संघ से जुड़े लोगों का कहना है कि वीरेंद्र शुक्ला नामक कोई भी पदाधिकारी ग्वालियर चंबल संभाग में उनकी जानकारी में नहीं है।
कथित तौर पर मंत्री गोपाल भार्गव से बात करने वाला कथित वीरेंद्र शुक्ला कह रहा है कि अतिथि शिक्षकों का मुद्दा सरकार को उपचुनाव में जमकर नुकसान पहुंचाएगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके मंत्रियों व पूर्व विधायकों की स्थिति खराब है। वह बेहद घटिया लहजे में कह रहा है कि ग्वालियर पूर्व से मुन्नालाल गोयल 20 हजार से कम वोटों से हारे तो वह कुत्ते वाली थाली में खाना खा लेने के लिए तैयार है। इस मामले में न तो बीजेपी का कोई पदाधिकारी यहां कुछ कहने को तैयार है और ना ही संघ का कोई नेता इस बारे में कुछ भी प्रत्याक्ष बोलने को तैयार है।
नोट: khabarkhabaronki.com इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं कर रहा है।