मंत्री प्रद्युम्न सिंह के मुक़ाबिल प्रत्याशी होंगे सुनील शर्मा

भोपाल, 11 सितंबर। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों के लिए शुक्रवार को 15 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। चंबल अंचल में पार्टी के दलित आधार को मजबूत करने के लिए कभी बसपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता रहे फूल सिंह बरैया को भांडेर से प्रत्याशी बनाया गया है। प्रेमचंद गुड्डू को सांवेर से प्रत्याशी घोषित किया, जो भाजपा सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट का मुकाबला करेंगे। एक दि पहले दिल्ली गए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उपचुनाव की पहली सूची को हाईकमान सौंप दिया था। शुक्रवार 15 नामों की सूची मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी मुकुल वासनिक ने जारी कर दी है।

कांग्रेस उम्मीदवारों का पहली सूची

दिमनी से रविंद्र सिंह तोमर(भिड़ोसा), अंबाह (सुरक्षित) सीट से सत्यप्रकाश सखवार, गोहद (सुरक्षित) सीट से मेवाराम जाटव, ग्वालियर से सुनील शर्मा, डबरा (सुरक्षित) सीट से सुरेश राजे, भांडेर से फूल सिंह बरैया, करैरा (सुरक्षित) सीट से प्रागीलाल जाटव, बमोरी से कन्हैया लाल अग्रवाल, अशोक नगर (सुरक्षित) सीट से आशा दोहरे, अनूपपुर से विश्वनाथ सिंह, सांची से मदनलाल चौधरी, आगर मालवा से विपिन वानखेड़े, हाटपिपल्या से राजवीर सिंह बघेल, नेपानगर से रामसिंह पटेल, सांवेर से प्रेमचंद्र गुड्‌डू को टिकट दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *