ग्वालियर, 04 सितंबर। शहर के महाराज बाड़ा स्थित मुख्य डाकघर को फिलहाल बंद कर दिया गया है। गुरुवार को एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शाम से ही पोस्ट ऑफिस को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही पोस्टल सेवाएं, बैंकिंग, पासपोर्ट और आधार कार्ड बनाने जैसी सुविधाएं भी बाधित हो गई हैं। पोस्टल अधिकारियों के निवेदन पर शुक्रवार को जिला प्रशासन ने स्वास्थ विभाग और नगर निगम को मौके पर भेज कर पूरे कार्यालय को सैनिटाइज किया। साथ ही सारे कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है।
गौरतलब है कि महाराज बाड़े पर स्थित लश्कर मुख्य डाकघर ग्वालियर का सबसे बड़ा पोस्ट ऑफिस है जहां हजारों की संख्या में ग्राहक प्रतिदिन आते हैं। इन दिनों आधार कार्ड और पासपोर्ट का काम भी इसी पोस्ट-ऑफिस पर शुरू कर दिया गया था, लिहाजा भीड़ हो रही थी, लेकिन फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कोरोना संक्रमण मुख्य डाकघर में कैसे फैला। यह भी पता नहीं चला है कि डाकघर कितने दिन तक बंद रहेगा, लेकिन लोगों को पोस्टल आधार जैसी सेवाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है, और उन्हें दूसरे डाकघरों में जाने की सलाह दी जा रही है।