दिल्ली के सीएम पर कहा ..केजरीवाल जेल गए, लेकिन पद नहीं छोड़ रहे

झाबुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को झाबुआ जिले के राणापुर पहुंचे। यहां वे भगोरिया मेले में शामिल हुए। सीएम यादव आदिवासी परंपरा के रंग में रंगे नजर आए। उन्होंने पारंपरिक पगड़ी और जैकेट पहना। सीएम यादव खुली जीप में सवार होकर रोड शो के रूप में निकले। उन्होंने लोगों का अभिवादन किया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर सीएम यादव ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली के अंदर ये कहने वाला कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ूंगा, मैं गरीबों की बात करूंगा और बेईमानों को जेल भेजूंगा। उनके मंत्री जेल गए, अब तो खुद भी जेल गए, लेकिन पद नही छोड़ रहे हैं। कांग्रेस भी उनका समर्थन कर रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- झूठ बोलने वाले, बेईमानी करने वाले और चालाकी करने वाले बहुत सारे दल के लोग हैं। आप सभी को भडक़ाते रहते हैं। लेकिन जिस प्रकार से मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, जिस प्रकार से प्रगति चल रही है, दुनिया की कोई ताकत फिर एक बार मोदी सरकार बनने से नहीं रोक सकती। सीएम ने कहा कि इनके पहले कई नेता हुए किसी के भी खिलाफ अगर रिपोर्ट हुई, किसी का भी किसी केस में नाम आया तो उन्होंने पद छोड़ दिया। लालकृष्ण आडवाणी हो या उनसे पहले हमारे रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री हो, हमारे देश की परंपरा ही यह थी। लेकिन ये जिनके 21 नेता , 2 मंत्री वो भी शराब घोटाले में लिप्त पाए गए। पद नहीं छोड़ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *