शिवपुरी, 27 अगस्त। शिवपुरी जिले में पोहरी के पूर्व विधायक और मध्यप्रदेश के लोकनिर्माण राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के दो दिन पहले लापता हुए भांजे का शव जंगल में मिला है। शव पोहरी में छर्च के पास जंगल में एक नाले के पास मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्ञातव्य है कि कुछ दिन पहले मंत्री के बहनोई की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
दो दिन से था लापता, जंगल में नाले के किनारे मिला शव
पुलिस के अनुसार मंत्री सुरेश राठखेड़ा का 28 वर्षीय भांजा अनिल धाकड़ गांव छर्च स्थित आवास से 2 दिन पहले लापता हो गया था। बुधवार को पूरे दिन पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर युवक को ख़ोजा था परंतु सफलता हाथ नही लगी। देर रात सूचना मिली कि कड़वानी के जंगल में एक नाले के किनारे एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पहचान सुरेश धाकड़ के रूप में हुई।
सड़क हादसे में पिता की मौत के बाद से था सदमे में
ज्ञातव्य है कि लॉकडाउन के दौरान मंत्री के बहनोई और अनिल के पिता वृजमोहन धाकड़ की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। पिता के साथ हुए हादसे के बाद से अनिल डिप्रेशन में नज़र आ रहा था। पोहरी एसडीओपी निरंजन राजपूत ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर जांच करवाई गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, हालांकि प्रथम दृष्ट्या लगता है कि अनिल की मृत्यु किसी विषैले खाद्य से हुई है।