चंडीगढ़, 26 अगस्त। फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने धमकी देकर सनसनी फैलाने वाले गैंगस्टर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हरियाणा पुलिस से फर्जी एनकाउंटर की आशंका जताई है।  लॉरेंस ने इस संबंध में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर सुरक्षा की मांग की है। भरतपुर जेल में सजा काट रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा है कि प्रोडक्शन वारंट पर ले जाने के दौरान हरियाणा पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है। लारेंस के विरुद्ध 21 जुलाई को हरियाणा पुलिस ने सिरसा के डबवाली में हत्या व कई आरोप के तहत मामला दर्ज किया था।

राजस्थान के भरतपुर की सेवर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे गैंग्स्टर लॉरेंस विश्नोई को हरियाणा पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर ले जाना चाहती है। लॉरेंस को डर है कि पुलिस कानपुर के डॉन विकास दुबे की तरह एनकाउंटर कर सकती है, इसलिए उसे पर्याप्त सुरक्षा के साथ हाथ पैर बांधकर हरियाणा लाया जाए, ताकि उसका पर भागने का आरोप लगाकर फर्जी एनकाउंटर न किया जा सके। लॉरेंस बिश्नोई चंडीगढ़ व सिरसा कोर्ट में भी इस तरह की याचिका दायर कर पेशी के दौरान सुरक्षा व फर्जी एनकाउंटर का शक जता चुका है।

कॉलेज में हारा तो बन गया डॉन

लॉरेंस विशनोई पंजाब के अबोहर गाँव का रहने वाला है। कहा जाता है कि जन्म के समय उसका रंग एकदम सफ़ेद था, इसीलिए पिता ने उसका नाम गोरे ईसाई की तरह लॉरेंस रख दिया। पंजाब पुलिस में कांस्टेबल रहे पिता लाविंदर सिंह अब फिरोजपुर में रहकर खेती की देखभाल करते हैं।

ऐसा कहा जाता है कि लॉरेंस के पिता ने अपने पुलिस कार्यकाल के दौरान लॉरेंस के लाड़-प्यार पर खूब पैसा खर्च किया, परिणाम स्वरूप लॉरेंस की संगत खराब हो गई। स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद लॉरेंस ने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में विद्यार्थी राजनीति में भी सक्रिय रहा। वह चुनाव हार गया था, लेकिन यहीं से उसमें डॉन बनने का सपना जाग गया। लॉरेंस नें इस दौरान अपने विपक्षी से मारपीट की और उस के विरुद्ध केस भी दर्ज कर लिया गया।

विद्यार्थी संघ का नेता रहते हुए ही लॉरेंस ने अपनी गैंग बना ली और दिन दहाड़े सुपारी लेने लगा। बहुत ही कम समय में लॉरेंस ने सुपारी किलिंग से काफी पैसा कमाया। माना जाता है कि लॉरेंस इस समय करोड़पति है।

हिरण के शिकार की वजह से सलमान मारने की दी थी धमकी

लॉरेंस विश्नोई ने जोधपुर में पेशी के दौरान धमकी दी थी कि सलमान खान जोधपुर में मारा जाएगा, तब उसे हमारे बारे में पता चलेगा। लॉरेंस ने मीडियाकर्मियों की ओर देखते हुए कहा था कि सलमान को जोधपुर में ही जान से मारूंगा। ज्ञातव्. हो कि 1998 में फिल्म “हम साथ-साथ है” की शूटिंग के दौरान जोधपुर के कांकाणी गांव में दो हिरणों के शिकार का सलमान पर आरोप लगा था। लॉरेंस की धमकी के बाद राजस्थान की पुलिस ने लॉरेंस गैंग की धरपकड़ शुरू कर दी थी। अप्रैल के महीने में पुलिस नें लॉरेंस की गैंग के सदस्य जावेद जिन्झा को गिरफ्तार किया था। जिन्झा ने पुलिस को बताया कि पहले लॉरेंस उसे जेल से निर्देश दिया करता था, लेकिन जब से सलमान खान वाला किस्सा हुआ है, तब से पुलिस नें लॉरेंस को विशेष जेल में बंद कर दिया था, जिससे वह मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा था।

लॉरेंस का गुर्गा मुंबई गया और कर ली सलमान पर हमले की तैयारी

लॉरेंस के एक अन्य सहयोगी संपत नेहरा को जब पुलिस ने हिरासत में लिया, तो  पता चला कि लॉरेंस ने संपत को ही सलमान खान को मारने का निर्देश दिया था। इसके लिए संपत नेहरा मुंबई जाकर सलमान खान के घर और दूसरे संबंधित स्थलों की रेकी भी कर ली थी। माना जा रहा थी कि गिरफ्तार नहीं होता तो वह सलमान पर हमला कर सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *