नई दिल्ली । राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा को उनकी हरकतों पर जमकर फटकार लगाई। धनखड़ ने राज्यसभा में विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच व्यवस्था का सवाल उठाने पर राघव चड्ढा को डांट लगा दी। आप सांसद चड्ढा की हरकतों से नाराज दिख रहे धनखड़ ने कहा कि ‘मिस्टर चड्ढा, आपको ऐसा हाथों से इशारा नहीं करना है, ऐसा मत कीजिए। चड्ढा के हाव-भाव पर आपत्ति जताकर राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने कहा कि ‘अब आपके लिए सीखना शुरू करने का समय आ गया है। मिस्टर चड्ढा, आपको अपना प्वाइंट ऑफ ऑर्डर उठाने के लिए ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अपनी जुबान का इस्तेमाल करें। सभापति धनखड़ ने चड्ढा की खिंचाई कर उन्हें डांटते हुए कहा कि ‘आप एकमात्र शख्स हैं जो अपनी सजा का आनंद ले रहे हैं। आपने सजा काटी है। आपका निलंबन रद्द किया गया है। आप दोषी ठहराए गए हैं। आपको इस सदन ने सजा सुनाई है। ऊपरी सदन में विपक्ष का हंगामा अपेक्षित था। क्योंकि टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था। लोकसभा में गुरुवार को 13 विपक्षी सदस्यों को उनके कदाचार के लिए निलंबित कर दिया गया था। शुक्रवार को हंगामे के बीच ही नेता सदन पीयूष गोयल ने कर्नाटक में कानून और व्यवस्था से जुड़ा कोई मुद्दा उठाने का प्रयास किया लेकिन शोर में उनकी बात सुनी नहीं जा सकी। हंगामा बढ़ता देख सभापति ने 11 बजकर 09 मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले धनखड़ ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सदन के नेता गोयल और सदन के अन्य नेताओं से उनके कक्ष में मिलने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *