भोपाल। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों को पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 230 विधानसभा सीटो में से 144 के लिए उम्मीदवारों का एलान किया गया है। कमल नाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लडे़ंगे।
144 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में कांग्रेस ने जातिगत समीकरणों को साधने की भी कोशिश की है। कांग्रेस की इस लिस्ट में 144 में से 47 उम्मीदवार सामान्य सीट से हैं। इसके बाद 39 सीटों पर ओबीसी उम्मीदवार उतारे गए हैं। एसटी सीटों पर 30 और एससी सीटों पर 22 उम्मीदवार उतारे हैं।
कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव
पार्टी ने कमलनाथ को छिंदवाड़ा से चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के सामने संजय शुक्ला को टिकट दिया गया है, जहां मुकाबला कांटे का हो सकता है। दिग्विजय सिंह के बेटे और भाई को भी पार्टी ने टिकट दिया है।