ग्वालियर, 06 अगस्त। कोरोना और उसकी वजह से चलते लॉकडाउन के दौर में व्.प्त हुई बेरोजगारी ने तरहस तरह के अपराध बढ़ा दिया है। फोन पर बैंक अधिकारी बन कर OTP और पासवर्ड जान, ऑनलाइन बैंकिंग से खाते ख़ाली करने की वारदातों के आम होने के बाद अब हैकर्स सक्रिय हो गए हैं। हैकर्स के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्होंने ग्वालियर को दो पुलिस इंस्पेक्टर्स के FB हैक कर लिए। हैक्ड ID का दुरुपयोग कर शातिरों ने इंस्पेक्टर्स के दोस्तों से पैसों की जरूरत बताते हुए मैसेज भेजे। सायबर सैल ने मामला दर्ज कर इंस्पैक्टर्स की ID लॉक कर दी है, हैकर्स की तलाश जारी है।
FB आईडी हैक, पता तब चला जब फोन पर परिचितों ने पूछा‑कितने रुपयों की जरूरत है, और क्यों?
शातिर ठग अब दुस्साहसी और बेखौफ भी होते जा रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण ग्वालिंयर में देखने को मिला। यहां शातिरों ने दो-दो TI की FB ID को हैक कर लिया। हैकर्स ने इसके बाद इंस्पैक्टर्स की ID से उनके परिचितों को मैसेज भेज पैसों की मांग की। जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना प्रभारी राजीव गुप्ता और शैलेंद्र भार्गव की फेसबुक आईडी पिछले दिनों हैक की गई। उन्हें पता तब चला जब फोन आना शुरू हुए। परिचत फोन पर कंफर्म करना चाह रहे थे कि इंस्पेक्टर्स को कितने पैसों की ज़रूरत है, और क्यों?
हैकर्स ने मांगे 10 हजार से 1 लाख
हैकर्स ने परिचितों से 10 हजार से एक लाख रुपए तक मांगे थे। पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। पता चला है कि हैकर्स ने थाना प्रभारी राजीव गुप्ता के करीब 12 लोगों से पैसों की डिमांड की थी जबकि थाटीपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव के परिचतों से करीब दो दर्जन से ज्यादा परिचितों को फोन कॉल किए गए या और मैसेज भेजे गए। हालांकि ग़नीमत रही कि किसी ने पैसे ट्रांसफर नहीं किए।