ग्वालियर, 05 अगस्त। अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए हुए शिला पूजन का सभी जगह असर देखने को मिल रहा है। मंदिर निर्माण के शुभारंभ की खुशी में लोगों ने बुधवार को पूजा अर्चना की और धार्मिक रैलियों का आयोजन किया। शहर में हिंदू सेना ने लक्ष्मीगंज से महाराज बाड़े तक एक रैली का आयोजन किया, और महाराज बाड़े पर स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर शिला पूजन किया। इन शिलाओं पर श्रीराम लिखा लिखा गया। लॉकडाउन हटने के बाद इन शिलाओ को मंदिर निर्माण में शामिल होने के लिए अयोध्या जी भेजा जाएगा।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहले ही महाराज बाड़ा पहुंच गए थे। पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी के बीच प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने शिला पूजन किया। हिंदू सेना का कहना है कि लोगों की कई सदियों पुरानी मांग पूरी हुई है अभी काशी और मथुरा की लड़ाई भी बाकी है ।
हालांकि हिंदू सेना की इस धार्मिक रैली की व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी किए थे और 30 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की मनाही थी। इसके बावजूद आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता इस रैली में शामिल हुए। खुशी और जोश में कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग भी भूल गए।

